Advertisment

पुल पर हुआ बड़ा हादसा, प्रशासन ने लगाई आने-जाने पर रोक

NARMADAPURAM BRIDGE: 80 पहियों वाला गुजरा ट्रक ,जमीन पर पहुंचा...narmadapuram-distric-hosangabad-pul-toota-bhaari-nuksaan-neet-7-apr

author-image
Gourav Sharma
पुल पर हुआ बड़ा हादसा, प्रशासन ने लगाई आने-जाने पर रोक

नर्मदापुरम जिले से 138 व्हील वाले ट्रक के लोड से सुखतवा नदी का पुल रविवार को टूटकर गिर गया।बता दें कि यह घटना भोपाल-नागपुर हाईवे पर हुई है । हलांकि यह पुल सुखतवा कस्बे में अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ था । चस्मदीदों के मुताबिक यहां से बड़ा ट्राला गुजर रहा था, तभी पुल का हिस्सा नदी में गिर गया। 138 व्हील वाला यह ट्राला हैवी मशीन को लेकर पावर ग्रिड इटारसी जा रहा था। पुल टूटने से भोपाल-नागपुर हाईवे के ट्रैफिक को नर्मदापुरम प्रशासन दूसरे रास्ते से डायवर्ट करने की तैयारी कर रहा है।

Advertisment

कहां से आया था ट्राला

बताया गया कि यह ट्राला हैदराबाद से इटारसी के लिए 6 मार्च को निकला था। खराब होने के कारण यह 4 दिन तक बैतूल में सातमऊ स्टाप के पास हाईवे किनारे खड़ा रहा। इसे सुधारने के लिए इंजीनियर बुलाए गए थे। ट्रॉला रविवार को बैतूल से इटारसी जाने के लिए फिर रवाना हुआ था। और इस पुल से गुजरते हुए यह वारदात हो गई।

ट्राले के बारे में जान लें

पावर ग्रिड इटारसी में लगाई जाने वाली 17 फीट ऊंची और लगभग 20 फीट चौड़ी मशीन को ले जाने हैदराबाद की तोशिबा कंपनी का ट्राला 6 मार्च को हैदराबाद से इटारसी के लिए रवाना हुआ था। इस ट्राले में एक एक्सल में 8 टायर लगे हैं। 16 एक्सल में 128 टायर लगे हुए है। ट्राले को खींचने वाले ट्रक में 10 टायर हैं। मशीन का वजन 130 टन है। जिस नेशनल हाईवे-69 का पुल गिरा है, वहां हर दिन 5 हजार वाहन क्रॉस होते हैं। ट्राले में ड्राइवर समेत 4 लोग थे, जो घायल हैं।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें