Advertisment

Narmadapuram BEO Corruption Case: नर्मदापुरम के पिपरिया BEO पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, DEO ने बिठाई जांच

Narmadapuram BEO Corruption Case: नर्मदापुरम के पिपरिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) एस.एल. रघुवंशी पर लगे गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों पर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालय ने त्वरित कार्रवाई की है।

author-image
sanjay warude
Bhopal Model Murder Case: मॉडल खुशबू मर्डर केस में मानवाधिकार आयोग ने भोपाल पुलिस कमिश्नर से दो सप्ताह में मांगा जवाब

Narmadapuram BEO Corruption Case

Narmadapuram BEO Corruption Case: नर्मदापुरम के पिपरिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) एस.एल. रघुवंशी पर लगे गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों पर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालय ने त्वरित कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोपों की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जिसे तीन दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपनी है।

Advertisment

डीईओ कार्यालय ने यह जांच सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक पोस्ट के संदर्भ में शुरू की है, जिसे अरुणेश मिश्रा ने पोस्ट किया था। जांच आदेश में आरोप है कि बीईओ एस.एल. रघुवंशी और सहयोगी बेनीसिंह पटेल मिलकर शिक्षकों से हजारों रुपये की रिश्वत मांगते हैं। शिक्षकों की विभागीय फाइलें आगे बढ़ाने और मेडिकल अवकाश के बाद वेतन जारी कराने जैसे कार्यों के लिए पैसे मांगे जाते हैं।

जांच के आदेश दिए।

सरकारी फंड में कमीशन

रघुवंशी पर स्कूलों के विकास कार्यों के लिए आने वाली सरकारी राशि में से कमीशन लेने का भी आरोप है। सोशल मीडिया पोस्ट में पिपरिया के आर.एन.ए. और सरकारी कन्या स्कूल को राजनीति और भ्रष्टाचार का गढ़ बताया गया है, जहां शिक्षकों को मजबूरी में काम कराने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है। यह भी आरोप लगाया गया है कि अधिकारियों को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण कोई उनके खिलाफ आवाज नहीं उठा पाता।

जांच समिति और निर्देश

चार अधिकारियों की टीम आरोपों की जांच करेगी
राकेश उइके विकासखंड शिक्षा अधिकारी सोहागपुर
वीरेन्द्र कोरी प्राचार्य, शासकीय उमावि० मिसरौद
सुनीता गढ़वाल प्राचार्य शासकीय कन्या उमावि० सोहागपुर
शिशिर दुबेलेखापाल, बीईओ कार्यालय माखननगर (सहयोगी)

Advertisment

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Compassionate Appointment: आर्थिक रूप से सक्षम विवाहित बेटियां अनुकंपा नियुक्ति की हकदार नहीं, MP HC का बड़ा फैसला

MP Compassionate Appointment

MP Compassionate Appointment: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने अनुकंपा नियुक्ति (Compassionate Appointment) से जुड़े एक महत्वपूर्ण मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि आर्थिक रूप से सक्षम विवाहित बेटियां अनुकंपा नियुक्ति का लाभ लेने की पात्र नहीं हैं, भले ही वे नौकरी के लिए सभी योग्यताएं रखती हों। हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि जो विवाहित बेटियां आर्थिक रूप से सक्षम हैं, उन्हें अनुकंपा नियुक्ति का लाभ नहीं दिया जा सकता। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

Advertisment
hindi news MP news Narmadapuram BEO Corruption Case Narmadapuram DEO Four Member Investigation Team Formed Pipariya Development Block BEO
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें