/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Narmada-Water-For-Awadhpuri-Bhopal.webp)
Narmada Water For Awadhpuri Bhopal
Narmada Water For Awadhpuri Bhopal: मध्य प्रदेश की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने गुरुवार को अवधपुरी के वार्ड-60 में आयोजित विकास कार्यों के भूमि-पूजन कार्यक्रम के दौरान महत्वपूर्ण घोषणा की।
उन्होंने कहा कि अवधपुरी के रहवासियों को जल्द ही नर्मदा जल की आपूर्ति मिलेगी, जो इस क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
पूरा होने जा रहा सड़क निर्माण कार्य
गौर ने भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि लंबे समय से न्यू फोर्ट एक्सटेंशन और जवाहर नगर के रहवासियों को सड़क निर्माण की आवश्यकता महसूस हो रही थी, जो अब पूरी होने जा रही है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जरूरतों के अनुरूप सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिससे स्थानीय नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी और इलाके के विकास में भी मदद मिलेगी।
समस्याओं के शीघ्र होगा समाधान- गौर
कार्यक्रम में गौर ने न्यू फोर्ट एक्सटेंशन में होने वाली अन्य समस्याओं के शीघ्र समाधान का भी भरोसा दिया और कहा कि इन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
उन्होंने वार्ड 60 में रीगल सिविक सेंटर से पत्रकार कॉलोनी तक सड़क मरम्मत कार्य का भूमि-पूजन भी किया, जिसका कुल खर्च 37 लाख रुपए आएगा। इस सड़क मरम्मत के कार्य से क्षेत्र के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिल सकेगी, जिससे उनकी यात्रा सुगम होगी।
यह भी पढ़ें- MP शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018: हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा- भर्ती प्रक्रिया पूरी होने से पहले बीच में क्यों बदले नियम
सीसी रोड का किया भूमिपूजन
इसके अलावा श्रीमती गौर ने अवधपुरी के वार्ड 60 में शिवशक्ति धाम मंदिर से जवाहर नगर तक सीसी रोड के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया, जिसकी लागत 20 लाख रुपए है।
यह सीसी रोड क्षेत्र के नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा साबित होगा, जो सड़क की मजबूती और पानी की निकासी के लिए लाभकारी रहेगा।
ये लोग रहे शामिल
आपको बता दें कार्यक्रम के दौरान पार्षद वी शक्तिराव, मधु सबनानी, शिवलाल मकोरिया, संजय सबनानी, गणेश राव, आनंद पाठक और क्षेत्र के अन्य स्थानीय नागरिक और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सभी ने मिलकर इस विकास कार्यों के भूमि-पूजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इस भूमि-पूजन कार्यक्रम के माध्यम से गौर ने प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि सरकार हमेशा लोगों की सुविधाओं और उनकी ज़रूरतों के हिसाब से विकास कार्यों को प्राथमिकता देती है।
उनके अनुसार यह कार्य न केवल क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि यह लोगों की जीवनस्तरीय को बेहतर बनाने के लिए भी सहायक होंगे।
यह भी पढ़ें-
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Biometric-Attendance-Compulsory.webp)
चैनल से जुड़ें