Advertisment

MP News: नेवरी के 80 वर्षीय नर्मदाप्रसाद सिलते हैं सीएम शिवराज की जैकेट, गांव में खुले 100 से ज्यादा सिलाई सेंटर

ग्राम नेवरी नर्मदाप्रसाद सिसोदिया जैकेट्स सिलाई करते हैं लगभग 80 वर्षीय सिसोदिया के जैकेट्स राजनेताओं को बहुत पसंद आते हैं।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: नेवरी के 80 वर्षीय नर्मदाप्रसाद सिलते हैं सीएम शिवराज की जैकेट, गांव में खुले 100 से ज्यादा सिलाई सेंटर

देवास। चुनावी समर आते ही नेवरी में नेताओ के जैकेट्स की डिमांड बढ़ जाती है।

Advertisment

हाटपिपल्या विधानसभा का ग्राम नेवरी नर्मदाप्रसाद सिसोदिया जैकेट्स सिलाई करते हैं लगभग 80 वर्षीय सिसोदिया के जैकेट्स राजनेताओं को बहुत पसंद आते हैं।

इन नेताओं की सिल चुके हैं जैकेट्स

अब तक काग्रेस बीजेपी के कई बड़े नेताओं के जैकेट्स पहना चुके हैं।

जिसमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व मंत्री दीपक जोशी हाटपिपल्या के पूर्व विधायक राजेन्द्रसिंह बघेल वर्तमान विधायक मनोज पटेल विधायक आशीष शर्मा सहित काग्रेस के कई नेता शामिल हैं।

100 से अधिक छोटे बड़े सिलाई सेन्टर खुले

नेवरी में लगभग 40 वर्षों से जैकेट बनाने का काम हो रहा है। नेवरी ग्राम में 100 से अधिक छोटे बड़े सिलाई सेन्टर है।

Advertisment

लोगों ने कोट व जेकेट्स सिलाई का व्यवसाय को आजीविका का प्रमुख साधन बनाया है।

महिलाएं भी आत्मनिर्भर बनी

नेवरी में लोधी समाज में पहले अधिकतर व्यक्ति मजदूरी व अवैध शराब लकड़ी के धंधे में लिप्त थे।

लेकिन बीते 10-11 वर्षों के लोगो ने उन धंधों को छोड़कर कोट व जेकेट्स सिलाई का व्यवसाय को आजीविका का प्रमुख साधन बनाया उन परिवारों का जीवन स्तर सुधरा है।

Advertisment

publive-image

लोगों ने अपराध तो छोड़ा ही है बच्चों की पढ़ाई लिखाई के साथ घर की महिलाएं भी आत्मनिर्भर बनी है।

चुनाव में बढ़ जाती है जैकेट्स की डिमांड

ग्रामीणों की माने तो चुनावों के समय व विवाह आदि के समय कोट व जेकेट्स की मांग बढ़ जाती है।

वही राजनेता अपनी विशेष मांग अनुसार डिमांड पर उनके जेकेट्स उनके द्वारा तैयार किये जाते हैं।

Advertisment

राजनेताओं की पसंदीदा नेहरू जैकेट नेताओ के व्यक्ति को आकर्षक करती है।

मोदी जैकेट्स का प्रचलन

लेकिन इसका एक सीमित दायरा था 2014 के पहले तक लेकिन 2014 के बाद इस पहनावे का भी सियासीकरण हुआ।

नेहरू जैकेट्स के साथ मोदी जैकेट्स का प्रचलन में आया और वेशभूषा भी सियासी हो गई।

ये भी पढ़ें:

Karwa Chauth 2023: पहली बार रख रही हैं करवा चौथ का व्रत? तो नोट कर लें पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट, रह न जाए अधूरा

Aaj ka Rashifal: इस राशि के बिजनेसमैन जातकों को प्रोजेक्ट्स के नए कॉन्ट्रैक्ट मिलने के योग हैं, जानें अपना राशिफल

Israel-Hamas War: नहीं थम रहा युद्ध का आक्रोश, जंग में हमास के 5 सीनियर कमांडर हुए ढेर

Chandra Grahan 2023: चंद्र ग्रहण कल, ऐसे करना होगा शरद पूर्णिमा का व्रत, इतने बजे से लगेगा सूतक काल

Minister Jyotipriya Malik: धन शोधन मामले में मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

देवास न्यूज, मप्र न्यूज, सीएम शिवराज, नर्मदाप्रसाद सिसोदिया, नेवरी सिलाई सेंटर, Dewas News, MP News, CM Shivraj, Narmada Prasad Sisodia, Newri Sewing Centre,

cm shivraj MP news सीएम शिवराज मप्र न्यूज dewas news देवास न्यूज़ Narmada Prasad Sisodia Newri Sewing Centre नर्मदाप्रसाद सिसोदिया नेवरी सिलाई सेंटर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें