हाइलाइट्स
-
नर्मदा नदी सबसे पवित्र नदियों में से एक
-
सलमान, अक्षय, शाहरुख कर चुके हैं शूटिंग
-
जबलपुर, महेश्वर, मांडव में ज्यादा हुई शूटिंग
Narmada Famous Places: हमारे धार्मिक ग्रंथों में नर्मदा नदी को सबसे पवित्र नदियों में से एक नदी माना जाता है।
नर्मदा नदी से मध्य प्रदेश ही नहीं पूरे देश के सनातन धर्म को मानने वाले लोगों की आस्था जुई हुई है। इसी आस्था के साथ मां नर्मदा का जो प्रकृति ने श्रृंगार किया है,
यह अद्भुद है। नर्मदा के घाट में पहाड़, झरनों के अलावा कई तरह के पत्थरों से भी मां नर्मदा की सुंदरता में निखार है।
नर्मदा की सौंदर्यता और नदी के घाटों (Narmada Famous Places) की लोकेशन ने बॉलीवुड को भी अपनी ओर आकर्षित किया है।
बता दें कि प्रदेश में नर्मदा जयंती 16 फरवरी को मनाई जाएगी।
बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर और फिल्मी सितारों को भी नर्मदा (Narmada Famous Places) नदी के सौंदर्य ने अपनी ओर आकर्षित किया है।
बड़े डायरेक्टर और फिल्म स्टार नर्मदा के कई घाटों पर अपनी फिल्में शूट कर चुके हैं। नर्मदा नदी की लोकेशन बॉलीवुड को आकर्षित करती है।
बॉलीवुड को भा रही एमपी
मध्य प्रदेश में प्राकृतिक सौंदर्यता के साथ ही फिल्म की शूटिंग के लिए कई लोकेशन (Narmada Famous Places) ऐसी है जहां, शूटिंग के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं होती है।
इसके चलते एमपी बॉलीवुड के डायरेक्टर्स को भी भा रही है। बता दें कि फिल्मों की शूटिंग के लिए एमपी की लोकेशनों में भोपाल,
पचमढ़ी, इंदौर, महेश्वर, ओरछा, चंदेरी के अलावा अन्य कई जगह शूटिंग के लिए बेस्ट है।
संबंधित खबर:Narmada Jayanti 2024: नर्मदा जयंती कल, इन घाटों में स्नान करने से धुल जाते हैं सब पाप
यहां के सितारों को मौका
एमपी में फिल्म बनाने के लिए अन्य राज्यों के मुकाबले बजट कम रहता है। इसके साथ ही यहां पर आसानी से फिल्मों की शूटिंग के लिए अनुमति मिल जाती है।
बता दें कि एमपी बॉलीवुड को पसंद आना एमपी के उभरते हुए सितारों के लिए भी अच्छा है। जिन्हें फिल्मों में काम करने के लिए बेहतरीन प्लेटफार्म मिल सकता है।
पैडमैन और टॉयलेट फिल्म की शूटिंग
बता दें कि एमपी में अक्षय कुमार की दो फिल्मों की शूटिंग हुई थी। इसमें पैडमैन की शूटिंग नर्मदा (Narmada Famous Places) नदी में हुई है,
फिल्म में नर्मदा नदी में नहाते हुए दिखाया गया है। इसी तरह अक्षय की दूसरी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा का शूट नदी के किनारे ही हुआ है।
महेश्वर और मांडव की लोकेशन भी खास
बता दें कि महेश्वर और मांडव में नर्मदा (Narmada Famous Places) नदी के साथ-साथ अन्य लोकेशन भी खास है।
जहां सलमान खान की फिल्म दबंग की शूटिंग महेश्वर और मांडव में की गई थी।
अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म तेवर का शूट भी महेश्वर के घाट पर हुआ था।
इसके अलावा फिल्म लुकाछुपी-2 के कई शाट्स यहीं से लिए गए।
संबंधित खबर:Nabhi Kund Mystery: नर्मदा के इस कुंड में स्नान करने से होता है बीमारियों का अंत, जानें इसका रहस्य
भेड़ाघाट संगमरमर की चट्टाने फेमस
नर्मदा का सबसे फेमस और चर्चित घाट (Narmada Famous Places) जबलपुर का है। जहां हर कोई जाना चाहता है।
जबलपुर के फेमस भेड़ाघाट की लोकेशन और प्राकृतिक सौंदर्यता पर्यटकों को लुभाती है। यहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।
बता दें कि फेसम भेड़ाघाट (Narmada Famous Places) अपनी ऊंची सफेद संगमरमर की चट्टानों से पहचाना जाता है। शाहरुख खान, ऋतिक रोशन जैसे एक्टर शूटिंग के साथ-साथ नर्मदा नदी में डुबकी भी लगा चुके हैं।
इस जगह पर मोहन जोदड़ो, जिस देश में गंगा बहती है, बॉबी, अशोका, और डंकी जैसी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।
वहीं महाभारत टीवी शो की भी शूटिंग यहीं पर हुई थी।