Advertisment

Nariyal Pani Ke Nuksan: इन लोगों को नहीं पीना चाहिए नारियल पानी, वरना हो सकते हैं सेहत को गंभीर नुकसान

Nariyal Pani Ke Nuksan: नारियल पानी सेहत के लिए फायदेमंद है, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह नुकसानदायक हो सकता है। जानिए किन बीमारियों में नारियल पानी पीना हानिकारक हो सकता है जैसे किडनी रोग, डायबिटीज, एलर्जी, हाई बीपी और सर्दी-जुकाम।

author-image
anjali pandey
Nariyal Pani Ke Nuksan: इन लोगों को नहीं पीना चाहिए नारियल पानी, वरना हो सकते हैं सेहत को गंभीर नुकसान

Nariyal Pani Ke Nuksan: जब भी हाइड्रेशन की बात आती है, तो नारियल पानी को सबसे आगे रखा जाता है, इसे सेहतमंद विकल्प माना जाता है। नारियल पानी में मौजूद इलेक्ट्रोलाइट्स, विटामिन्स और मिनरल्स शरीर को ठंडक देने और ऊर्जा बनाए रखने में मदद करते हैं। लेकिन इन सब के बीच क्या आप जानते हैं कि नारियल पानी हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होता? जी हां आ[प सही पढ़ रहे हैं नारियल पानी सभी के लिए फायदेमंद नहीं होता है। कुछ विशेष स्वास्थ्य स्थितियों में इसका सेवन नुकसानदायक भी हो सकता है।

Advertisment

इसी बीच चलिए जानते हैं किन लोगों को नारियल पानी नहीं पीना चाहिए।

किडनी से जुड़ी समस्याओं वाले लोग

[caption id="attachment_874254" align="alignnone" width="1019"]publive-image किडनी से जुड़ी समस्याओं वाले लोग[/caption]

किडनी से जुड़ी समस्याओं वाले लोगों को नारियल पानी का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि नारियल पानी में पोटैशियम की मात्रा अधिक होती है। यदि किसी व्यक्ति की किडनी कमजोर है या वह किसी किडनी की बीमारी से ग्रसित है, तो उसकी किडनी इस पोटैशियम को ठीक से फ़िल्टर नहीं कर पाती। ऐसे में जब वह व्यक्ति इसका सेवन करता है तो शरीर में इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन और हाइपरकलेमिया (रक्त में पोटैशियम की अधिकता) हो सकता है। यह स्थिति हृदय और नर्व फाइबर्स के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

हाई ब्लड शुगर (डायबिटीज) वाले लोग

[caption id="attachment_874258" align="alignnone" width="1019"]publive-image हाई ब्लड शुगर (डायबिटीज) वाले लोग[/caption]

Advertisment

नारियल पानी में कार्बोहाइड्रेट और नेचुरल शुगर पाई जाती है, जिससे यह मीठा और ऊर्जा देने वाला पेय बन जाता है। लेकिन डायबिटीज के मरीजों के लिए यह मीठा स्वाद नुकसान कर सकता है। नारियल पानी का ग्लाइसेमिक इंडेक्स अपेक्षाकृत ज्यादा होता है, जिससे ब्लड शुगर का स्तर अचानक बढ़ सकता है। ऐसे में डायबिटीज के मरीजों को इसका सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए।

एलर्जी की प्रवृत्ति वाले लोग

publive-image
कुछ लोगों को नारियल या नारियल से बनी चीजों से एलर्जी होती है। नारियल पानी पीने के बाद यदि स्किन पर खुजली, रैशेस, रेडनेस या सूजन जैसी समस्याएं दिखें, तो यह एलर्जी का लक्षण हो सकता है। ऐसे लक्षणों को नजरअंदाज करने से समस्या गंभीर रूप ले सकती है। अगर पहले कभी नारियल पानी से कोई रिएक्शन हुआ है, तो दोबारा इसका सेवन न करें।

हाई ब्लड प्रेशर के मरीज

[caption id="attachment_874260" align="alignnone" width="1031"]publive-image हाई ब्लड प्रेशर के मरीज[/caption]

Advertisment

नारियल पानी का एक गुण यह है कि यह ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है। लेकिन यही गुण हाई बीपी के मरीजों के लिए खतरा भी बन सकता है, खासकर तब जब वे पहले से ब्लड प्रेशर की दवा ले रहे हों। नारियल पानी में मौजूद पोटैशियम बीपी की दवाओं के प्रभाव को बढ़ा सकता है, जिससे ब्लड प्रेशर अचानक गिर सकता है। यह स्थिति बेहोशी या कमजोरी जैसी परेशानियों को जन्म दे सकती है।

सर्दी-जुकाम या कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग

नारियल पानी की तासीर ठंडी होती है। बदलते मौसम में जब शरीर पहले से वायरस या बैक्टीरिया के संक्रमण से जूझ रहा हो, तो ठंडी चीजों का सेवन स्थिति को और बिगाड़ सकता है। विशेषकर सर्दी-जुकाम, गले में खराश या बुखार जैसी स्थिति में नारियल पानी से परहेज करना बेहतर होता है।

FAQs

सवाल – क्या नारियल पानी हर किसी के लिए फायदेमंद होता है?
जवाब – नहीं, नारियल पानी सभी के लिए फायदेमंद नहीं होता। कुछ लोग जैसे कि किडनी की समस्या, डायबिटीज, हाई बीपी या एलर्जी से ग्रसित लोग अगर नारियल पानी पीते हैं तो उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

Advertisment

सवाल – किन बीमारियों में नारियल पानी पीना नुकसानदायक हो सकता है?
जवाब –  किडनी की बीमारी, डायबिटीज, एलर्जी, हाई ब्लड प्रेशर और सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं में नारियल पानी का सेवन नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि इसमें पोटैशियम और शुगर की मात्रा अधिक होती है।

सवाल – नारियल पानी से एलर्जी कैसे हो सकती है?
जवाब –  कुछ लोगों में नारियल पानी पीने के बाद स्किन पर खुजली, रेडनेस या सूजन जैसी एलर्जी प्रतिक्रियाएं हो सकती हैं। ऐसे मामलों में डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी होता है।

सवाल – क्या डायबिटीज वाले लोग नारियल पानी पी सकते हैं?
जवाब – डायबिटीज से पीड़ित लोगों को नारियल पानी सीमित मात्रा में और डॉक्टर की सलाह से ही पीना चाहिए क्योंकि इसमें नेचुरल शुगर और कार्ब्स होते हैं जो ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकते हैं।

सवाल – क्या सर्दी-जुकाम में नारियल पानी पीना सही है?
जवाब – नहीं, नारियल पानी की तासीर ठंडी होती है, इसलिए सर्दी-जुकाम होने पर इसका सेवन करने से लक्षण और बिगड़ सकते हैं। ऐसे समय में इसका सेवन टालना बेहतर होता है।

health cold diabetes Coconut water high bp नारियल पानी के नुकसान Nariyal Pani Ke Nuksan Coconut Water Side Effects कौन नहीं पिए नारियल पानी नारियल पानी किन लोगों को नहीं पीना चाहिए kidney problem allergy benefits and side effects of coconut water
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें