Advertisment

Uniform Civil Code: समान नागरिक संहिता पर बोले मोदी, बोले जनता को भड़का रहे कुछ लोग

Uniform Civil Code:  मोदी ने आज मध्य प्रदेश में एक अभियान के तहत संबोधित करते हुए समान नागरिक संहिता के बारे में जनता को बताया।

author-image
Bansal news
Uniform Civil Code: समान नागरिक संहिता पर बोले मोदी, बोले जनता को भड़का रहे कुछ लोग

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश में पार्टी के "मेरा बूथ सबसे मजबूत" अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यूसीसी (Uniform Civil Code) के बारे में जनता को बताया।

Advertisment

समान नागरिक संहिता के लिए वकालत करते हुए, जिसे लागू करना भाजपा के चुनावी घोषणापत्र का हिस्सा रहा है, उन्होंने कहा कि "एक परिवार के विभिन्न सदस्यों के लिए अलग-अलग नियम" काम नहीं करते हैं और एक देश दो कानूनों पर नहीं चल सकता है।

मिस्र 90 साल पहले खत्म कर दिया था ‘तीन तलाक’

उन्होंने बताया कि मिस्र, जिसकी 90 फीसदी आबादी सुन्नी मुसलमानों की है, उसने 80 से 90 साल पहले तीन तलाक को खत्म कर दिया था।

पीएम ने कहा, ''जो तीन तलाक की वकालत करते हैं, वोट बैंक के भूखे ये लोग मुस्लिम बेटियों के साथ घोर अन्याय कर रहे हैं।''

Advertisment

उन्होंने कहा कि तीन तलाक सिर्फ महिलाओं से संबंधित नहीं है, बल्कि पूरे परिवार को तबाह कर देता है।

जब एक महिला, जिसकी शादी परिवार बहुत उम्मीदों के साथ किसी से कर देता है और उसको को तीन तलाक के बाद वापस भेज दिया जाता है, तो माता-पिता और भाई उस महिला को लेकर चिंतित हो जाते हैं।

यूसीसी पर जनता को भड़का रहे कुछ लोग

पीएम मोदी ने कहा, ''कुछ लोग मुस्लिम बेटियों पर तीन तलाक का फंदा लटकाना चाहते हैं ताकि उन्हें उन पर अत्याचार करने की खुली छूट मिल सके।'' उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जो तीन तलाक का समर्थन करते हैं.

Advertisment

उन्होंने कहा, "यही कारण है कि मैं जहां भी जाता हूं, मुस्लिम बहनें और बेटियां भाजपा और मोदी के साथ खड़ी होती हैं।"

पीएम ने समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) का विरोध करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने हितों के लिए कुछ लोगों को भड़का रहे हैं।

समान अधिकारों की बात करता है संविधान

उन्होंने कहा, ''भारतीय मुसलमानों को यह समझना होगा कि कौन से राजनीतिक दल अपने फायदे के लिए उन्हें भड़का रहे हैं और नष्ट कर रहे हैं।''

Advertisment

उन्होंने कहा कि हमारा संविधान भी सभी नागरिकों के लिए समान अधिकारों की बात करता है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी यूसीसी लागू करने को कहा है।

पीएम मोदी ने "भाजपा पर आरोप लगाने वालों" की भी आलोचना करते हुए कहा कि अगर वे वास्तव में मुसलमानों के शुभचिंतक होते, तो समुदाय के अधिकांश परिवार शिक्षा और रोजगार में पिछड़ नहीं रहे होते और कठिन जीवन जीने को मजबूर नहीं होते।

समान नागरिक संहिता का अर्थ है देश के सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून होना जो धर्म पर आधारित न हो। व्यक्तिगत कानून और विरासत, गोद लेने और उत्तराधिकार से संबंधित कानूनों को एक सामान्य कोड द्वारा कवर किए जाने की संभावना है। उत्तराखंड जैसे राज्य अपना सामान्य कोड तैयार करने की प्रक्रिया में हैं।

सवाल किया कि अगर 'तीन तलाक' इस्लाम से अलग नहीं है, तो मिस्र, इंडोनेशिया, कतर, जॉर्डन, सीरिया, बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे मुस्लिम बहुसंख्यक देश में इसका चलन क्यों नहीं है?

ये भी पढ़ें:

Ravi Kishan Daughter: भारतीय सेना में शामिल होने जा रही भाजपा सांसद की बेटी, पोस्ट शेयर जताई खुशी

Russian President Vladimir Putin: वैगनर सेना कर रही पुतिन के अंत की शुरुआत, गृहयुद्ध की चपेट में रूस

July Vrat-Tyohar 2023: जुलाई में आएंगे ये व्रत-त्यौहार, इस दिन आएगी सोमवती अमावस्या

Tomato Price Hike: महंगे टमाटर ने बिगाड़ा खाने का जायका और स्वाद, ये हैं टमाटर के बढ़िया और सस्ते विकल्प

Viral News: कभी था नक्सली फिर श्रीदेवी से रहा अफेयर, बड़ा होकर बना सुपरस्टार

PM Modi पीएम मोदी narendra modi नरेंद्र मोदी तीन तलाक uniform civil code teen talaq Modi MP Visit UCC मोदी एमपी का दौरा यूसीसी समान नागरिक संहिता
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें