हाइलाइट्स
-
पीएम मोदी ने दिल्ली में चुनावी सभा को संबोधित किया
-
बोले- जनता के सपनों के लिए मेरा जीवन कुर्बान
-
कांग्रेस में दिल्ली की 4 सीटों पर चुनाव लड़ने की ताकत नहीं
Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (18 मई) को उत्तर पूर्वी दिल्ली में जनसभा की।
उन्होंने कहा कि मेरा कोई वारिस नहीं है।
देश के 140 करोड़ देशवासी मेरे वारिस हैं। मैं आपके लिए ही दिनरात मेहनत कर रहा हूं।
मेरा पल-पल आपके लिए है। जनता के सपनों के लिए मेरा जीवन कुर्बान है।
कांग्रेस की 4 पीड़ियों ने दिल्ली पर राज किया, पर…
पीएम (Narendra Modi) ने कहा कि कांग्रेस की 4 पीढ़ियों ने दिल्ली पर राज किया, लेकिन आज इनमें दिल्ली की 4 सीट पर लड़ने की ताकत नहीं रही।
कांग्रेस वहां भी नहीं लड़ पा रही है, जहां इनका 10 जनपथ का दरबार है।
मोदी ने फिर कांग्रेस पर हमला बोला
पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे आपकी (जनता) संपत्ति की एक्सरे कराकर उसका आधा हिस्सा अपने वोट बैंक को देना चाहते हैं।
ये लोग कई सालों से करते आ रहे हैं।
‘मनमोहन सिंह ने रातोंरात 123 संपत्तियां वक्फ बोर्ड को सौंप दीं’
मोदी ने कहा कि साल 2014 में वोट पाने के लिए डॉ. मनमोहन सिंह की रिमोट वाली सरकार ने वोट जिहाद वालों से सौदा किया।
वोट के बदले दिल्ली के लोगों की संपत्ति का सौदा हुआ। 123 संपत्तियां रातोंरात वक्फ बोर्ड को सौंप दी गईं।
मोदी पाक शरणार्थियों से मिले
वहीं, पीएम मोदी (Narendra Modi) ने जनसभा के बाद पाकिस्तानी शरणार्थियों से मुलाकात की।
इन लोगों को CAA के तहत 15 मई को भारतीय नागरिकता दी गई थी।
पुलिस मेमोरियल के लिए 70 साल इंतजार करना पड़ा
पीएम मोदी ने कहा, आजादी के बाद देश के जवान नेशनल वार मेमोरियल की मांग करते रहे।
देश का दुर्भाग्य देखिए, जब तक मोदी नहीं आया, देश की सरकारों को देश के वीर जवानों के सम्मान में वार मेमोरियल’ बनाने का महत्व समझ नहीं आया।
देश में लोगों की रक्षा करते-करते करीब 35 हजार पुलिस के जवान शहीद हुए हैं। पुलिस मेमोरियल के लिए देश के पुलिस जवानों को 70 साल इंतजार करना पड़ा।
इंडी गठबंधन का घोषणापत्र मुस्लिम लीग से प्रेरित
पीएम (Narendra Modi) ने किा INDI गठबंधन के नेता घुसपैठियों पर आंसू बहाते हैं, लेकिन वे SC-ST आरक्षण को धर्म के आधार पर फिर से बांटना चाहते हैं।
INDI गठबंधन धर्म के आधार पर सरकारी टेंडर बांटना चाहता है। अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए खतरनाक खेल खेल रहा है।
एक भी वोट INDI गठबंधन को नहीं जाना चाहिए। उनका घोषणापत्र मुस्लिम लीग से प्रेरित लगता है।
ये चुनाव भारत के युवाओं के लिए नए अवसर लाएगा
प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने कहा, साल 2024 का ये चुनाव भारत को टॉप 3 अर्थव्यवस्था में लाने के लिए है।
भारत की अर्थव्यवस्था को उन ताकतों से बचाने के लिए है जो अपनी आर्थिक नीतियों से देश को दिवालिया कर देना चाहते हैं।
2024 का ये चुनाव भारत के युवाओं के लिए नए अवसर बनाने के लिए हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2024 RCB vs CSK Match: बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचने 18 रन से जीत की दरकार, चेन्नई को 219 रन का टारगेट
नया संसद भवन हमारी शान बढ़ा रहा
मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि आपने ( जनता ) G20 सम्मेलन के दौरान देखा है कि कैसे दुनिया के शीर्ष नेता दिल्ली को देखकर चकित थे।
आज यहां भारत मंडपम और यशोभूमि जैसे आधुनिक कन्वेंशन सेंटर बन रहे हैं। नया संसद भवन हमारी शान बढ़ा रहा है।