Advertisment

Narendra Modi : पीएम गतिशक्ति की आधुनिक बुनियादी ढांचे को और विकसित करने में अहम भूमिका होगी

author-image
Bansal News
Narendra Modi : पीएम गतिशक्ति की आधुनिक बुनियादी ढांचे को और विकसित करने में अहम भूमिका होगी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि ‘पीएम गतिशक्ति’ पहल बेहतर समन्वय एवं निगरानी के माध्यम से देश में आधुनिक बुनियादी ढांचे को और विकसित करने में मदद करेगी। उन्होंने निजी क्षेत्र को सरकार के साथ साझेदारी करने और निवेश बढ़ाने के लिए भी कहा। मोदी ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान’ एक एकीकृत योजना है, जो लोगों, वस्तुओं और सेवाओं की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए ‘अंतर’ को पाटने का काम करेगी।

Advertisment

नवीकरणीय ऊर्जा जैसे हर क्षेत्र में निवेश बढ़ाया है

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के बजट-पश्चात वेबिनार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इससे साजो-सामान की लागत को कम करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने राजमार्ग, ‘ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी’, नवीकरणीय ऊर्जा जैसे हर क्षेत्र में निवेश बढ़ाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘पीएम गतिशक्ति’ पहल से निर्यात को बढ़ावा देने और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रम (एमएसएमई) को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने में भी मदद मिलेगी।

gati shakti GatiShakti PM GatiShakti gati sakti gati shakti plan pm gati shakti pm gati shakti plan pm modi gati shakti gati shakti pib gati shakti wiki gati shakti yojna gatishakti initiative gatishakti launch gatishakti launching today gatishakti pm modi gatishakti project gatishakti related infra companies pm gati shakti live pm gati shakti logo pm gati shakti pdf pm gatishakti yojana pm gtishakti launch vision of gatishakti
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें