Advertisment

PM का 47 दिन में दूसरा MP दौरा: मोदी ईसागढ़ के आनंदपुर धाम आएंगे 11 अप्रैल को, गुरुजी महाराज मंदिर में करेंगे पूजा

Narendra Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अप्रैल मध्यप्रदेश के ईसागढ़ में गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद आनंदपुर धाम में जनसभा को संबोधिति करेंगे।

author-image
BP Shrivastava
Narendra Modi MP Visit

Narendra Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अप्रैल मध्यप्रदेश के ईसागढ़ में गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद आनंदपुर धाम में जनसभा को संबोधिति करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी उत्तरप्रदेश के वाराणसी में सुबह 3,880 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

Advertisment

https://twitter.com/narendramodi/status/1910258562376380686

मोदी का 11 अप्रैल का कार्यक्रम

  • सुबह 11 बजे: वाराणसी में 3,880 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास।
  • अपराह्न 3:15 बजे: मध्यप्रदेश के ईसागढ़ (अशोकनगर) में गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन,
  • शाम 4:15 बजे: आनंदपुर धाम में जनसभा।

मोदी 24 फरवरी को मध्यप्रदेश आए थे

पीएम मोदी इससे पहले 24 फरवरी 2025 को भोपाल आए थे और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में भाग लिया था। इससे एक दिन पहले,ख् 23 फरवरी को बागेश्वर धाम ग्राम गढ़ा में कैंसर अस्पताल की नींव रखी थी यानी 47 दिन में पीएम नरेंद्र मोदी का फिर से मध्यप्रदेश आगमन हो रहा है।

पीएम मोदी ईसागढ़ में कहां- कहां जाएंगे

[caption id="attachment_793348" align="alignnone" width="1002"]publive-image अशोकनगर जिले में ईसागढ़ तहसील में स्थित आनंदपुर धाम। यहां 11 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी आ रहे हैं।[/caption]

Advertisment

पीएम मोदी भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप शुक्रवार को मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में ईसागढ़ तहसील के आनंदपुर धाम आएंगे। प्रधानमंत्री मोदी यहां गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे और आनंदपुर धाम स्थित मंदिर परिसर का भ्रमण भी करेंगे।

आनंदपुर धाम 315 हेक्टेयर में फैला

आध्यात्मिक और पारमार्थिक उद्देश्य से स्थापित आनंदपुर धाम 315 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां आधुनिक गौशाला संचालित है, जिसमें 500 से अधिक गौवंश है। आनंदपुर ट्रस्ट यहां कृषि कार्य भी कर रहा है।

आनंदपुर ट्रस्ट के अस्पताल समेत कई प्रकल्प

श्री आनन्दपुर ट्रस्ट ग्राम सुखपुर तहसील ईसागढ़ में 1977 से चैरिटेबल अस्पताल संचालित है। यहां मरीजों के लिए 125 बिस्तरों की व्यवस्था है। अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 600 मरीजों की ओ.पी.डी. संचालित है। यहां एमडी फिजिशियन, डेंटल स्पेशलिस्ट, एमएस जनरल सर्जरी, एम.एस. आर्थोपेडिक, कॉर्डियोलॉजिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट तथा नेत्रसर्जन पदस्थ है।

Advertisment

वर्ष में विशेष स्वास्थ्य शिविर भी यहां आयोजित किए जाते हैं। ट्रस्ट द्वारा आनंद प्राथमिक विद्यालय सुखपुर, आनंद माध्यमिक विद्यालय आनंदपुर तथा आनंद मिडिल स्कूल ग्राम सुखपुर में संचालित हैं, जिसमें 62 शिक्षक-शिक्षिकाएं पदस्थ हैं एवं 1215 छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं।

ट्रस्ट के कई जगह सत्संग केंद्र

श्री आनंदपुर ट्रस्ट के अन्य महत्वपूर्ण सत्संग केन्द्र श्री प्रयागधाम जिला पुणे (महाराष्ट्र), श्री आनंदपुर सत्संग ट्रस्ट जम्मू, अमरधाम चैम्बूर मुम्बई (महाराष्ट्र), विवेक धाम बेंगलुरु (कर्नाटक), स्वरूप धाम पथरीताल गोंडा (उ.प्र.), आनंदधाम पंचगुणी जिला सतारा (महाराष्ट्र), आनंदधाम वसंतकुंज (दिल्ली) तथा श्री संतनगर जिला धौलपुर (राजस्थान) में संचालित है। मध्यप्रदेश में पुनीत धाम जिला शिवपुरी, परमधाम जिला ग्वालियर और सुखधाम जिला इंदौर में ट्रस्ट के सत्संग केन्द्र स्थापित हैं। श्री आनंदपुर ट्रस्ट एवं इसके अन्य आश्रमों में वैशाखी, गुरु पूर्णिमा, दीपावली, मकर संकाति और श्री परमहंस का जन्मोत्सव पर्व मनाया जाता है।

https://twitter.com/narendramodi/status/1910258248260674046

 वाराणसी में करेंगे 3880 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को वाराणसी में 3880 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं मुख्य रूप से सड़क, विद्युत, जल, शिक्षा, खेल और शहरी विकास से संबंधित हैं।

  • सड़क विकास: वाराणसी रिंग रोड, सारनाथ मार्ग, भिखारीपुर- मंडुआडीह फ्लाईओवर और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एनएच-31 पर अंडरपास और सुरंग निर्माण।

  • विद्युत परियोजनाएं: 400 केवी और 220 केवी उपकेंद्रों का उद्घाटन व आधारशिला; लागत 1820 करोड़ रुपये से अधिक।

  • पुलिस और प्रशासनिक सुधार: ट्रांजिट हॉस्टल, बैरक, नए पुलिस भवन और छात्रावास की आधारशिला।

ये भी पढ़ें: इंदौर बार एसोसिएशन के चुनाव 15 अप्रैल को: 11 पदों के लिए 26 कैंडिडेट्स ने भरे फॉर्म, वर्मा नहीं लड़ेंगे चुनाव

  • शिक्षा एवं खेल: नए कॉलेज, ग्रामीण पुस्तकालय, आंगनवाड़ी केंद्र, कस्तूरबा स्कूल भवन, सिंथेटिक हॉकी टर्फ और मिनी स्टेडियम।

  • जल और शहरी विकास: 130 पेयजल योजनाएं, घाटों का पुनर्विकास, पार्कों का सौंदर्यीकरण, जीआई टैग वितरण।

  • सामाजिक कल्याण: वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड और डेयरी सप्लायर्स को बोनस वितरण।

मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली महिला की सुपारी: बोले- गुटखा मत खाओ बहन, मैंने तुम्हें पकड़ लिया है, देखें वीडियो

Jyotiraditya Scindia gutkha video viral shivpuri mp

Jyotiraditya Scindia gutkha video: गुटखा मत खाओ बहन, मैंने तुम्हें पकड़ लिया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में एक महिला से यही कहा। दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछोर में विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक महिला को गुटखा खाते हुए देखा तो उसे बड़े प्यार से गुटखा नहीं खाने की समझाइश दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

pm narendra modi public meeting pm modi visit MP Visit Narendra Modi MP Visit Isagarh Anandpur Dham Guru Ji Maharaj Temple Modi Public Meeting 2025 Varanasi Project
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें