Advertisment

Narendra Modi: लोकनायक जेपी, नानाजी देशमुख की जयंती आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Narendra Modi: लोकनायक जेपी, नानाजी देशमुख की जयंती आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि Narendra Modi: Lok Nayak JP, Nanaji Deshmukh's birth anniversary today, PM Modi paid tribute

author-image
Bansal News
Narendra Modi: लोकनायक जेपी, नानाजी देशमुख की जयंती आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपातकाल विरोधी आंदोलन का नेतृत्व करने वाले समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण एवं जन संघ नेता नानाजी देशमुख की जयंती पर सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और देश के प्रति उनके योगदान की सराहना की। मोदी ने नारायण को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘लोकनायक जेपी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। वह एक अतुलनीय हस्ती थे, जिन्होंने भारत के इतिहास में एक अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने स्वयं को जन कल्याण पहलों के लिए समर्पित किया और देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने में सबसे आगे रहे। हमें उनके आदर्शों से बहुत प्रेरणा मिलती है।’’

Advertisment

प्रधानमंत्री देशमुख को श्रद्धांजलि देते हुए एक अन्य ट्वीट किया, ‘‘महान दूरदृष्टा भारत रत्न नानाजी देशमुख को उनकी जयंती पर प्रणाम। उन्होंने हमारे गांवों के विकास और मेहनती किसानों के सशक्तीकरण के प्रति स्वयं को समर्पित कर दिया। नानाजी की जन्म शताब्दी के अवसर पर 2017 में दिए गए अपने भाषण को साझा कर रहा हूं।’’ मोदी ने इस ट्वीट के साथ अपने भाषण का यूट्यूब लिंक भी साझा किया।

Advertisment

pm narendra modi india news in hindi india news नरेंद्र मोदी india headlines latest india news भारत Samachar Jayaprakash Narayan nanaji Deshmukh जयप्रकाश नारायण नानाजी देशमुख
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें