Advertisment

PM मोदी आनंदपुर धाम पहुंचे: कहा- सेवा की भावना हमें मानवता के उद्देश्य से जोड़ती है, MP सरकार सिंहस्थ की तैयारी में जुटी

Narendra Modi Anandpur Dham: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अशोकनगर के आनंदपुर धाम पहुंचे और गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना की। इसके बाद आनंदपुर धाम का भ्रमण किया।

author-image
BP Shrivastava
Narendra Modi Anandpur Dham

Narendra Modi Anandpur Dham: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अशोकनगर के आनंदपुर धाम पहुंचे और गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना की। इसके बाद आनंदपुर धाम का भ्रमण किया। मोदी ने यहां पवित्र सरोवर का पूजन किया और गुरु जी से आशीर्वाद लिया।

Advertisment

एमपी अजब है और गजब है

मोदी ने कहा, अशोकनगर और आनंदपुर धाम जैसे क्षेत्रों ने देश को बहुत कुछ दिया है। यहां विकास की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। हम एमपी और अशोकनगर को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। चंदेरी साड़ी को बढ़ावा देने के लिए जीआई टैग प्रदान किया गया है। हाल ही में रामनवमी का महापर्व मनाया गया, और हम देश में राम वन गमन पथ का विकास कर रहे हैं, जिसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा मध्यप्रदेश से होकर गुजरता है। वास्तव में, हमारा एमपी पहले से ही अजब है और गजब है।

publive-imagepublive-image

संतों की यह भूमि मार्गदशक

मोदी ने कहा, आज आनंदपुर धाम में आकर मैं अत्यंत प्रभावित हुआ। मैंने मंदिर में दर्शन किए और मेरा मन खुशी से भर गया। यह भूमि, जिसे संतों ने अपने प्रयासों से सींचा है और जो लोगों के लिए मार्गदर्शन करती है, साधारण नहीं है। इसलिए हमारे संतों ने अशोक नगर के बारे में कहा था कि यहां शोक का आगमन नहीं होता। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि मैं यहां बैसाखी और गुरु महाराज के अवतरण दिवस के अवसर पर उपस्थित हो सका। इस पवित्र अवसर पर मैं प्रथम पादशाही अद्वैत आनंदजी महाराज सहित सभी संतों को नमन करता हूं। मुझे यह भी ज्ञात हुआ कि आज ही के दिन 1936 में द्वितीय पादशाही को महासमाधि प्राप्त हुई थी।

आज के दिन, 1964 में, तृतीय पादशाही ने निज स्वरूप में विलीन हो गए थे। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। साथ ही, मैं मां जागेश्वरी देवी, मां बिजासन, मां जानकी और करीला माता धाम को भी प्रणाम करता हूं। इससे पहले पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत "जय सच्चिदानंद" के उद्घोष से की।

Advertisment

ये भी पढ़ें: पंचायत सचिव 4 हजार की घूस लेते पकड़ाया: पीएम आवास योजना की राशि जारी करने मांगे थे 7 हजार

अद्वैत मठ ने प्रधानमंत्री मोदी का किया स्वागत

अद्वैत मठ ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। मठ ने यह जानकारी दी कि हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में महाकुंभ का एक विश्वस्तरीय आयोजन हुआ, जो आस्था का एक अद्भुत समागम था। करोड़ों भक्तों ने इस अवसर पर आत्मिक आनंद का अनुभव किया। ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे भगवान ने सभी को एक माला में पिरो दिया हो। जब राम मंदिर में भगवान रामलला की मूर्ति की स्थापना की जा रही थी, तब वातावरण पूरी तरह से राममय हो गया था।

MP IPS Transfer : 3 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर, पीसी परिहार DCP HQ इंदौर पदस्थ

Advertisment

MP IPS Transfer: मध्य प्रदेश सरकार ने एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस बार 3 सीनियर आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर आदेश जारी हुआ है। इन तबादलों में सबसे प्रमुख नाम पीसी परिहार का है, जिन्हें अब इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में DCP (मुख्यालय) पदस्थ किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

pm narendra modi public meeting pm modi mp visit pm modi visit Narendra Modi MP Visit Isagarh Anandpur Dham Guru Ji Maharaj Temple Modi Public Meeting 2025 Narendra Modi Anandpur Dham
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें