Advertisment

झाबुआ ड्रग्‍स फैक्‍ट्री पर छापा: मेघनगर में नारकोटिक्‍स टीम ने मारा छापा; 168 करोड़ की MD ड्रग्‍स जब्‍त, 4 आरोपी अरेस्‍ट

Raid on Jhabua Drugs Factory: मेघनगर में नारकोटिक्‍स और डीआरआई ने 168 करोड़ की मेफेड्रोन जब्‍त, 4 आरोपी अरेस्‍ट

author-image
Sanjeet Kumar
Raid on Jhabua drugs factory

Raid on Jhabua drugs factory

मध्‍य प्रदेश के झाबुआ मेघनगर में इंदौर नारकोटिक्स विंग ने मेघनगर फार्मा प्राइवेट लिमिटेड पर छापा मारा। नारकोटिक्स टीम के करीब 20 अधिकारियों ने फैक्ट्री पर छापामार कार्रवई की है। फैक्ट्री पर सिंथेटिक ड्रग्स बनाने का संदेह था। टीम ने फैक्ट्री मालिक और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ कर करीब 168 करोड़ का रसायन जब्‍त किया है।

Advertisment

शनिवार को डायरेक्टोरेट रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की मौके पर पहुंची। जहां टीम ने औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री पर छापा मारा। जहां 36 किग्रा ड्रग पाउडर व 76 किग्रा लिक्विड यानी कुल 112 किग्रा बरामद किया गया है। इसी के साथ ही फैक्ट्री के डायरेक्टर समेत 4 लोगों को अरेस्‍ट किया है, जिनसे पूछताछ जारी है।

गुजरात का बताया जा रहा फैक्‍ट्री मालिक

जानकारी मिली है कि टीम मेघनगर फौजी के नाम की कंपनी में छापा मारने के लिए पहुंची। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री मालिक गुजरात का है। विजय नाम बताया जा रहा है। डीआरआई के द्वारा ये कार्रवाई की गई है। टीम ने यहां से टेस्टिंग के सैंपल लिए हैं। ड्रग्स के अलावा यहां से कुछ कच्चा माल और मशीनें जब्त की है।

फैक्‍ट्री को कर दिया सील

Raid on Jhabua drugs factory

कार्रवाई के बाद फैक्‍ट्री को सील कर दिया गया है। बता दें कि 6 अक्टूबर को गुजरात एटीएस और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के द्वारा भोपाल के बगरोदा की एक बंद फैक्ट्री में छापा मारा था। जहां से 1814 करोड़ की एमडी तैयार किए जाने वाला सामान जब्‍त किया था। इसके बाद एक और गोदाम से 350 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स बरामद की गई थी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: जब 4 हॉकी खिलाड़ियों की मौत से सहमा था खेल जगत: 5 साल बाद भी नहीं आई जांच रिपोर्ट, जानें ओलंपियन विवेक सागर ने क्या कहा

गुजरात से भी 5 करोड़ की कोकीन जब्‍त

टीम ने गुजरात के अंकलेश्‍वर में रविवार को 5 हजार करोड़ की कोकीन बरामद की गई है। यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की विशेष प्रकोष्ठ और गुजरात पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है। इस दौरान दवा कंपनी में जांच की और 518 किग्रा कोकीन जब्‍त की है। 15 दिन में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने दिल्ली और गुजरात में 13000 करोड़ की 1,289 किलो कोकीन और 40 किग्रा, (हाइड्रोपोनिक थाईलैंड मारिजुआना) बरामद की है। एक अक्टूबर को दिल्ली के एक गोदाम में 562 किलो कोकीन बरामद किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: MP IPS Transfer: 3 जिलों के SP बदले, सीहोर, विदिशा,‌टीकमगढ़‌‌ में अब नए एसपी नियुक्त, IPS मयंक अवस्थी को भेजा PHQ

Advertisment
hindi news Bansal News MP news mp police jhabua news MP crime madhyapradesh news झाबुआ ड्रग्‍स फैक्‍ट्री पर छापा Raid on Jhabua drugs factory DRI team raid Narcotics team raid Jhabua drugs factory
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें