Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा चूक मामले में पांच आरोपियों के पॉलीग्राफी, नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग परीक्षणों के बाद दिल्ली वापस लाए जाने के एक दिन बाद, पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि इस घटना का मास्टरमाइंड मनोरंजन डी था।
इससे पहले पुलिस ने कहा था कि 13 दिसंबर की घटना का मास्टरमाइंड ललित झा ही है।
बढ़ाई गई थी कस्टडी
दरअसल, संसद सुरक्षा केस में गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों की पुलिस कस्टडी शुक्रवार (5 जनवरी) को पूरी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने सभी छह आरोपियों मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अमोल धनराज शिंदे, नीलम आजाद, ललित झा और महेश कुमावत को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था।
इस दौरान कोर्ट में पॉलीग्राफ टेस्ट को लेकर सुनवाई हुई थी । मामले पर सुनवाई के बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने सभी छह आरोपियों की पुलिस कस्टडी को 8 दिनों तक के लिए बढ़ा दिया था।
संबंधित खबर:
Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा चूक मामला, 6 आरोपियों का होगा साइकोलॉजिकल टेस्ट
ललित नहीं मनोरंजन डी है मास्टरमाइंड
अब तक की जांच और पूछताछ से पता चला है कि आरोपियों ने सरकार को मैसेज देने की योजना बनाई थी। आरोपियों ने खुलासा किया है कि वे बेरोजगारी, मणिपुर संकट और किसान आंदोलन के मुद्दों से परेशान थे।
यूएपीए के तहत दर्ज हुई थी एफआईआर
संसद सुरक्षा चूक मामले में दिल्ली पुलिस में ने यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज की थी। फिर आरोपियों की पहले 5 से लेकर 7 दिन और फिर 15 दिन की रिमांड पुलिस को सौंपी गई थी।
संबंधित खबर:
Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा चूक मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, यूएपीए पर मामला दर्ज
इस पूरे मामले में सबसे अहम सुराग आरोपियों के मोबाइल फोन थे, जिन्हें पुलिस सही सलामत बरामद नहीं कर पाई थी।
आरोपी ललित झा ने पुलिस के सामने सरेंडर करने से पहले मोबाइल को तोड़ दिया था और उन्हें जलाने की कोशिश भी की थी। पुलिस को मोबाइल फोन के टुकड़ों के फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है।
ये भी पढें: