हाइलाइट्स
दूसरे गांव से राशन लेकर लौट रहे थे ग्रामीण
ट्राली में रखा था ग्रामीणों का राशन
ड्राइवर नशे में चल रहा था ट्रैक्टर
Narayanpur Road Accident: छत्तीसगढ़ नारायणपुर जिले के मढ़ोनार में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। अनाज से लदा ट्रैक्टर-ट्राली दुर्घटनाग्रस्त हो कर पलट गया। हादसे में मौके पर ही दो महिला सहित एक पुरुष की मौत हो गई। वहीं 25 लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
करीब 28 से ज्यादा लोग ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर ओरछा ब्लॉक में पीडीएस (Narayanpur Road Accident) का राशन लेने गए थे। जहां से राशन लेकर लौटते वक्त लदी ट्रैक्टर-ट्राली अचानक से अनियंत्रित हो गई। हादसे में शिकार सभी घायलों को उपचार के लिए छोटेडोंगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
छोटेडोंगर के पास हुआ हादसा
नारायणपुर जिले के मढ़ोनार में एक ट्रैक्टर-ट्राली (Narayanpur Road Accident) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि कोढोली ग्राम पंचायत के इरपानार से 25 लोग एक ट्रैक्टर में सवार होकर ओरछा ब्लॉक में पीडीएस का राशन लेने गए हुए थे। वापसी में ड्राइवर ने ट्रैक्टर में सवार 25 लोगों को छोटेडोंगर से होते हुए इरपानार गांव ले जाने को फैसला लिया। इसी दौरान जब ट्रैक्टर-ट्राली मढ़ोनार गांव के पास पहुंचा तो दुर्घटनाग्रस्त हो कर पलट गया। जिससे सवार 25 लोग बुरी तरह ज़ख़्मी हो गये। हादसे में दो महिला सहित एक पुरुष की हुई की मौके पर ही मौत हो गई।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पुलिस ट्रांसफर: जशपुर में 9 टीआई, 6 एसआई और 7 एएसआई के ट्रांसफर; देखें लिस्ट
तीन लोगों की हालत गंभीर
घायलों को उपचार के लिए संजीवनी 108 वाहन की मदद से छोटेडोंगर (Narayanpur Road Accident) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उनका उपचार जारी है। घायलों में तीन लोगों की हालत काफी गंभीर है। गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया है। हादसे की वजह ट्रैक्टर ड्राइवर के नशे की हालत में गाड़ी चलाना बताया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: तिरंगा लेकर विदेश मंत्री के सामने पहुंचे और फिर फाड़ दिया.. खलिस्तानी समर्थकों ने लंदन में मचाया बवाल