Narayanpur Police-Naxalite Encounter: नारायणपुर जिले के दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में आज सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अब तक 7 नक्सलियों को मार गिराया है।
जवानों ने मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं और मौके से हथियार भी जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि जंगल में मुठभेड़ अभी भी जारी है और दोनों पक्षों से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है।
सेंट्रल कमेटी स्तर के नक्सली के मारे जाने की जानकारी
सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ में एक सेंट्रल कमेटी स्तर के नक्सली के मारे जाने की जानकारी मिली है। यह मुठभेड़ आज तड़के तीन बजे शुरू हुई, जिसमें दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह मुठभेड़ नक्सल विरोधी सर्च अभियान के दौरान हुई। मंगलवार को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिलों के डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के लिए भेजी गई थी।
क्षेत्र में सर्च अभियान जारी: एसपी प्रभात कुमार
एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है। 15 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर के दौरे पर आ रहे हैं। उनके दौरे से ठीक पहले सुरक्षाबलों ने अबूझमाड़ इलाके में 7 नक्सलियों को मार गिराया है और उनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इस घटना की पुष्टि की है। अभी भी दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हो रही है।
15 दिसंबर को बस्तर दौरे पर रहेंगे शाह
जानकारी के अनुसार, 15 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर के दौरे पर रहेंगे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि माड़ इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं, जिसके बाद 4 जिलों से करीब 1,000 जवानों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया था।
गुरुवार तड़के 3 बजे जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें जवाबी कार्रवाई में 7 नक्सलियों को मार गिराया गया है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि जवानों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।