नारायणपुर: नक्सली हमले में शहीद जवानों को बुधवार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। शहीद जवानों को कुमारपारा के रक्षित केंद्र में श्रद्धांजलि दी गई, इस दौरान बस्तर इस दौरान बस्तर IG, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम मौजूद और विधायक चंदन कश्यप मौजूद रहे। श्रद्धांजलि देने के बाद जवानों के शवों को उनके गृहग्राम भेजा जा रहा है।
गृहग्राम में भी सलामी और पुष्पांजलि देंगे पुलिस अफसर
बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने के बाद शहीद जवानों के शवों को उनके गृहग्राम रवाना किया गया, जिसके बाद वहां आमजन के दर्शन के बाद पुलिस के स्थानीय उच्चाधिकारी शहीद जवानों को सलामी व पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
Narayanpur: Tributes being paid to the five security personnel who lost their lives in IED blast by Naxals yesterday#Chhattisgarh pic.twitter.com/gldIQImv40
— ANI (@ANI) March 24, 2021
हमले में 12 जवान घायल हुए थे, इनमें से 7 को रायपुर रेफर किया गया
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में करीब 40 किमी दूर कड़ेनार में मंगलवार को नक्सलियों ने IED विस्फोट कर DRG जवानों से भरी बस को उड़ा दिया था। इस हमले में डीआरजी के पांच जवान शहीद हो गए। जबकि 12 जवान घायल हैं। इनमें से 3 की हालत गंभीर है। सुरक्षा बल आईईडी ब्लास्ट की चपेट में उस वक्त आए जब वो बस में सवार होकर नारायणपुर बेस कैंप लौट रहे थे।