Narayanpur Naxal Blast Update: नारायपुर के अबूझमाड़ के मोहंदी क्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इस हमले में आईटीबीपी (इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस) के दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि दो अन्य जवान घायल हो गए हैं। दोनों घायल जवानों को रायपुर एयरलिफ्ट किया गया। थोड़ी देर में नारायणा अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।
Advertisment
इस आईईडी विस्फोट में आईटीबीपी की 53 बटालियन के शहीद जवान अमर पनवार महाराष्ट्र के निवासी थे और के. राजेश आंध्रप्रदेश के रहने वाले थे। यह घटना उस समय हुई जब सुरक्षा बलों की एक टीम नक्सल गश्त और सर्चिंग अभियान के बाद लौट रही थी। यह जानकारी नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने दी।
थुलथुली मुठभेड़ में 38 माओवादी हुए थे ढेर
बता दें कि कुछ दिन पहले ही नेंदूर-थुलथुली क्षेत्र में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में 38 माओवादी मारे गए हैं, जिनकी पहचान कर ली गई है। इन माओवादियों पर कुल 2 करोड़ 62 लाख रुपये का इनाथा। पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा, गौरव राय के अनुसार, 3 अक्टूबर को थुलथुली नेंदुर क्षेत्र में पूर्वी बस्तर डिवीजन के प्रमुख नक्सलियों की सूचना पर सुरक्षा बलों ने गश्ती सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।
हथियार और अन्य सामग्री भी हुई थी बरामद
नक्सलियों का शव ले जाते जवान
मुठभेड़ में 31 माओवादी शव, हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई। सभी सुरक्षाबल सुरक्षित लौट आए। मारे गए 38 माओवादियों के खिलाफ दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोण्डागांव और बस्तर में 250 से अधिक अपराध दर्ज हैं। इन माओवादियों ने पुलिस-नक्सली मुठभेड़, कैम्प अटैक, आईईडी विस्फोट, आगजनी और मतदान केंद्र पर हमले जैसे गंभीर अपराध किए हैं, जिनमें 26 आम नागरिक घायल, 23 की हत्या और 15 पुलिस जवान घायल तथा 28 जवान शहीद हुए।