Advertisment

Puducherry Assembly: फ्लोर टेस्ट में फेल हुए नारायणसामी, विस में कांग्रेस सरकार साबित नहीं कर सकी बहुमत

फ्लोर टेस्ट में फेल हुए नारायणसामी, विस में कांग्रेस सरकार साबित नहीं कर सकी बहुमत, Narayanasamy failed in floor test, Congress government could not prove majority in Puducherry Assembly

author-image
Bansal news
Puducherry Assembly: फ्लोर टेस्ट में फेल हुए नारायणसामी, विस में कांग्रेस सरकार साबित नहीं कर सकी बहुमत

पुडुचेरी। (भाषा) पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार की विश्वास मत में हार। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कांग्रेस की अगुआई वाली सरकार गिर गई। मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी सोमवार को बहुमत साबित नहीं कर सके और अपने विधायकों के साथ सदन से वॉकआउट कर दिया। पुडुचेरी ( Puducherry Assembly)में कांग्रेस का भविष्य निर्धारित करने के लिए एक दिन का विशेष सत्र सोमवार सुबह शुरू हो गया था। मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने सदन में विश्वास मत प्रस्ताव प्रस्ताव पेश किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सदन को बताया कि उनकी सरकार के पास बहुमत है। पुडुचेरी की नवनियुक्त उप राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी को विधानसभा में बहुमत साबित करने का निर्देश दिया है।

Advertisment

विपक्ष के सत्तारूढ़ कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन ( Puducherry Assembly) के बहुमत खोने का दावा करने के बाद राज्यपाल ने यह निर्देश दिया है। कांग्रेस के विधायक के. लक्ष्मीनारायणन और द्रमुक के विधायक वेंकटेशन के रविवार को इस्तीफा देने के बाद 33 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन के विधायकों की संख्या घटकर 11 हो गई है, जबकि विपक्षी दलों के 14 विधायक हैं।

पूर्व मंत्री ए. नमसिवायम (अब भाजपा में) और मल्लाडी कृष्ण राव समेत कांग्रेस के चार विधायकों ने इससे पहले इस्तीफा दिया था, जबकि पार्टी के एक अन्य विधायक को अयोग्य ठहराया गया था। नारायणसामी के करीबी ए. जॉन कुमार ने भी इस सप्ताह इस्तीफा दे दिया था।

Bansal News bansal breaking news political news bansal breaking news today against bjp government Puducherry Political Crisis CM Narayanasamy cm puducherry floor test Puducherry Assembly
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें