Advertisment

Narayan Singh: विंध्य को लेकर फिर चर्चा में आए नारायण सिंह, पीएम मोदी को चिट्ठी लिख की यह मांग

Narayan Singh: विंध्य को लेकर फिर चर्चा में आए नारायण सिंह, पीएम मोदी को चिट्ठी लिख की यह मांग narayan-Singh-again-came-into-the-discussion-about-Vindhya-this-demand-to-write-a-letter-to-pm-modi

author-image
Bansal News
Narayan Singh: विंध्य को लेकर फिर चर्चा में आए नारायण सिंह, पीएम मोदी को चिट्ठी लिख की यह मांग

मैहर। भाजपा के मैहर सीट से विधायक नारायण त्रिपाठी लगातार विंध्य प्रदेश को अलग राज्य बनाने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने शक्ति प्रदर्शन भी किया था। सिंह की बार-बार मांगों को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी उन्हें तलब होने के आदेश दिए थे। इतना ही नहीं भाजपा का आलानेतृत्व भी सिंह की मांगों से खुश नहीं हैं। वहीं नारायण सिंह अपने मांग को लेकर लगातार सुर्खियों में रहते हैं। अब नारायण सिंह ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर विंध्य प्रदेश को अलग राज्य बनाने की मांग की है। अब नारायण की इस चिट्ठी के बाद सनसनी फैल गई है। बता दें कि इस मुद्दे को लेकर प्रदेश में भाजपा का स्टैंड साफ नहीं हो पा रहा है।

Advertisment

पीएम मोदी को पत्र लिखकर यह की मांग
नारायण सिंह ने अपने पत्र में पीएम मोदी से मांग की है कि विंध्य क्षेत्र को अलग प्रदेश बनाया जाए। सिंह ने कहा कि विंध्य क्षेत्र पहले से एक अलग प्रदेश था। जब मप्र का गठन हुआ था तो विंध्य को इसमें शामिल किया गया था। अब इस क्षेत्र के विकास की गति रुक गई है। सिंह ने लिखा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने इस क्षेत्र में काम तो किया है लेकिन आज भी यहां के रहवासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। बता दें कि नारायण सिंह पिछले कुछ समय से विंध्य की मांग को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के कथन का भी जिक्र किया था। उन्होंने कहा कि बाजपेई भी छोटे राज्यों के पक्ष में थे।

PM Modi Letter Bansal News CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news Bansal News Live Tv bansal mp today news bansalnews Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal bjp maihar Bansal Group bansal mp alag rajya banane ki mang bjp mla singh naran singh naran singh wrote a letter to pm modi narayan singh vindhya kshetra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें