Advertisment

सतना में फूटा तालाब तो शहर में आ गया सैलाब: सड़कें हुईं लबालब, कार-बाइक के साथ लोग भी बहे; देखें खौफनाक मंजर!

Narayan pond in Satna News: मध्‍य प्रदेश के सतना शहर में हवाई पट्टी मार्ग पर उतैली स्थित नारायण तालाब की मेढ़ टूटने से मंगलवार 02 सितंबर की

author-image
Aman jain
Narayan pond in Satna News

Narayan pond in Satna News

Narayan pond in Satna News: मध्‍य प्रदेश के सतना शहर में हवाई पट्टी मार्ग पर उतैली स्थित नारायण तालाब की मेढ़ टूटने से मंगलवार 02 सितंबर की दोपहर के समय शहर में तबाही मच गई। तालाब का पानी तेज बहाव के साथ आसपास के मोहल्लों के घरों में पहुंच गया।

Advertisment

publive-image

कई घरों के अंदर ज्‍यादा पानी भर जाने से लोगों को की मुश्किले बढ़ गई हैं। घरों के अंदर लोगों के काम के सामान में तक पानी भर गया। खाने-पीने का सामान खराब हो गया। वहां के लोगों की मानें तो पानी इतनी तेजी से आया कि घर का सामान बचाने का समय ही नहीं मिला।

publive-image

कार के साथ बह गई बाइक (Narayan pond in Satna News)

इस सैलाब से हर जगह पानी-पानी हो गया। एक कार और कई बाइक भी पानी में बह गईं। इस दौरान दो लड़के भी बहाव के बीच फंस गए जिन्हें बाद में लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकाल लिया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही महापौर, कलेक्टर, एसपी, नगर निगम आयुक्त सभी अधि‍कारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

publive-image

नगर निगम, होमगार्ड के अमले के साथ ही राजस्व की टीम और पुलिस बल को भी बुला लिया गया है। मशीनें लगा कर तालाब की टूटी मेढ़ की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। यह काम शुरू होने के पहले ही पानी ने बेहद तबाही मचा दी है। लोगों का इसमें बेहद नुकसान हो गया है।

Advertisment

publive-image

तालाब सौंदर्यीकरण के काम के कारण फूटा

स्थानीय लोगों ने बताया है कि यह सब कुछ नारायण तालाब के सौंदर्यीकरण का काम कर रहे ठेकेदार और उसके लोगों की वजह से हुआ है। इस 70 साल पुराने तालाब की मेढ़ पहले कभी नहीं टूटी थी लेकिन ठेकेदार के लोगों ने जानबूझ कर इसे काट-काट कर छोटा कर दिया है। लोगों के अंदर जबरदस्त गुस्सा है। वे अपनी इस हालत के लिए नगर निगम प्रशासन को भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Dr Subhash Chandra: डॉ. सुभाष चंद्रा ने SEBI की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर लगाए आरोप,  Zee-Sony डील टूटने के लिए बताया जिम्‍मेदार 

Cars and bikes washed away due to bursting of Narayan pond in Satna Narayan pond Satna Narayan talab Satna Satna Narayan pond Satna Narayan Talab
Advertisment
चैनल से जुड़ें