/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Narayan-pond-in-Satna-News.webp)
Narayan pond in Satna News
Narayan pond in Satna News: मध्य प्रदेश के सतना शहर में हवाई पट्टी मार्ग पर उतैली स्थित नारायण तालाब की मेढ़ टूटने से मंगलवार 02 सितंबर की दोपहर के समय शहर में तबाही मच गई। तालाब का पानी तेज बहाव के साथ आसपास के मोहल्लों के घरों में पहुंच गया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/image-35-300x224.png)
कई घरों के अंदर ज्यादा पानी भर जाने से लोगों को की मुश्किले बढ़ गई हैं। घरों के अंदर लोगों के काम के सामान में तक पानी भर गया। खाने-पीने का सामान खराब हो गया। वहां के लोगों की मानें तो पानी इतनी तेजी से आया कि घर का सामान बचाने का समय ही नहीं मिला।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/image-37-300x224.png)
कार के साथ बह गई बाइक (Narayan pond in Satna News)
इस सैलाब से हर जगह पानी-पानी हो गया। एक कार और कई बाइक भी पानी में बह गईं। इस दौरान दो लड़के भी बहाव के बीच फंस गए जिन्हें बाद में लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकाल लिया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही महापौर, कलेक्टर, एसपी, नगर निगम आयुक्त सभी अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/image-38-300x224.png)
नगर निगम, होमगार्ड के अमले के साथ ही राजस्व की टीम और पुलिस बल को भी बुला लिया गया है। मशीनें लगा कर तालाब की टूटी मेढ़ की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। यह काम शुरू होने के पहले ही पानी ने बेहद तबाही मचा दी है। लोगों का इसमें बेहद नुकसान हो गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/image-36-300x224.png)
तालाब सौंदर्यीकरण के काम के कारण फूटा
स्थानीय लोगों ने बताया है कि यह सब कुछ नारायण तालाब के सौंदर्यीकरण का काम कर रहे ठेकेदार और उसके लोगों की वजह से हुआ है। इस 70 साल पुराने तालाब की मेढ़ पहले कभी नहीं टूटी थी लेकिन ठेकेदार के लोगों ने जानबूझ कर इसे काट-काट कर छोटा कर दिया है। लोगों के अंदर जबरदस्त गुस्सा है। वे अपनी इस हालत के लिए नगर निगम प्रशासन को भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us