नई दिल्ली। कार खरीदने का सपना कौन नहीं देखता, लेकिन तेल की बढ़ती कीमत और महंगाई ने आम आदमी को फोर व्हीलर से दूर ही कर दिया है। अगर आप चार पहिया वाहन बचत करके खरीदा भी चाहते हैं तो पेट्रोल-डीजल के दाम को देखकर एक बार खरीदने से पहले सोचने पर मजबूर हो जाते हैं। हालांकि, अब आप अपने सपने को साकार कर सकते हैं।
दुनिया की सबसे छोटी और सस्ती इलेक्ट्रिक कार
दरअसल, चीन की ऑटो कंपनी वूलिंग होंगगुआंग ने दुनिया की सबसे छोटी और बहुत ही सस्ती इलेक्ट्रिक कार को अपने घरेलू बाजर में उतारा है। इस कार को टाटा की ‘नैनो कार’ की तरह ‘Nano EV’ के नाम से लॉन्च किया गया है। कार की कीमत 20 हजार युआन यानी अगर इसे भारतीय रूपयों में देखें तो करीब दो लाख 30 हजार रूपये तय की गई है।
बाजार में आते ही कंपनी ने छूम मचा दी है
आपको बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले इस कार का अनावरण 2021 तियानजिन इंटरनेशनल ऑटो एक्सपो में किया था। Wuling कंपनी पिछले साल ही बाजार में आई है और आते ही इसने मार्केट में धूम मचा दी है। भारत में जिस तरह से ‘ओला इलेक्ट्रिक’ दोपहिया वाहनों के लिए देखी जा रही है, उसी तरह चीन में भी यह चार पहिया वाहनों के लिए देखी जा रही है।
कार में ये हैं फीचर्स
कार में फीचर्स की बात करें तो Wuling Nano EV में EBD, ABS ब्रेक के साथ स्पीड अलर्ट सिस्टम और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक दिया गया है। साथ ही इसमें रिवर्सिंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एयर कंडीशनिंग, कीलेस एंट्री सिस्टम, इलईडी हेडलाइट्स, 7 इंच की डिजिटल स्क्रीन और टीलेमौटिक्स सिस्मटम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Nano EV की टॉप स्पीड
इस छोटी कार में सिर्फ दो सीटें दी गई हैं। वहीं लंबाई की बात करें को कार की लंबाई 2,497 मिमी है, जबकि 1,526 चौड़ाई मिमी और ऊंचाई 1,616 मिमी है। इसके अलावा कार में 1,600 मिमी का व्हीलबेस भी दिया है। Nano EV में 33 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो 85 एनएम का मैक्सीमम टॉर्क जेनरेट करती हैं। इसकी टॉप स्पीड 100 kmph है।
फुल चार्ज में 305 किमी तक चल सकती है
इलेक्ट्रिक गाड़ियों में फुल चार्ज को लेकर लोगों के मन में एक बड़ा सवाल रहता है, तो बतादें कि Wuling Nano EV कंपनी ने IP67 लिथियम-आयन बैटरी यूज की है जो कि 28kWh की है। कंपनी का दावा है कि ये छोटी कार एक बार चार्ज करने पर 305 किमी तक चल सकती है। वहीं ये 220 वोल्ट के घरेलू सॉकेट से 13.5 घंटे में पूरी चार्ज होती है, जबकि 6.6KW AC चार्जर से चार्ज होने में इसे 4.5 घंटे का वक्त लगता है।