/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/gnkymLWL-nkjoj-35.webp)
Nano Banana 3D Figurine: इंटरनेट पर कब कौन सा ट्रेंड वायरल हो जाए, ये कोई नहीं कह सकता। हाल ही में Ghibli स्टाइल फोटो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया था और अब एक नया AI ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है। इस बार लोगों को आकर्षित कर रहे हैं छोटे-छोटे, शाइनी और कार्टून जैसे दिखने वाले 3D डिजिटल फिगरिन्स, जिन्हें मजाकिया अंदाज में Nano Banana नाम दिया गया है। ये फिगरिन्स Google के नए AI टूल Gemini 2.5 Flash Image से बनाए जा रहे हैं। जिसे लोग Instagram और X (Twitter) पर जमकर शेयर कर रहे हैं।
Nano Banana क्या है?
असल में Nano Banana एक मजेदार नाम है जो सोशल मीडिया यूजर्स ने इन छोटे 3D कैरेक्टर फिगरिन्स को दिया है। ये मिनिएचर टॉय जैसे दिखते हैं और इतने रियल लगते हैं मानो किसी स्टूडियो में बनाए गए हों। इसमें लोग अपनी सेल्फी, पालतू जानवरों, सेलेब्रिटीज़ और यहां तक कि नेताओं के भी 3D फिगरिन्स बनाकर पोस्ट कर रहे हैं।
क्यों हो रहा है वायरल?
आसान प्रोसेस – बस फोटो अपलोड करें और AI खुद 3D मॉडल बना देता है।
फ्री और फास्ट – कुछ ही सेकंड में हाई-क्वालिटी फिगरिन तैयार हो जाता है।
शानदार रिज़ल्ट्स – ये तस्वीरें इतनी असली लगती हैं कि देखने वाला हैरान रह जाता है।
सोशल मीडिया फ्रेंडली – क्यूट और शाइनी फिगरिन्स शेयर होते ही वायरल हो जाते हैं।
Nano Banana 3D Figurine कैसे बनाएं?
https://twitter.com/GeminiApp/status/1962647022068187208
अगर आप भी इस ट्रेंड का हिस्सा बनना चाहते हैं तो ये स्टेप्स फॉलो करें:
- Step 1: Google Gemini या Google AI Studio खोलें।
- Step 2: अपनी कोई फोटो अपलोड करें।
- Step 3: ऑफिशियल प्रॉम्प्ट डालें
- Step 4: Generate पर क्लिक करें और कुछ सेकंड इंतजार करें।
- Step 5: आपका Nano Banana 3D Figurine तैयार है।
अगर रिजल्ट मनचाहा न मिले, तो प्रॉम्प्ट में छोटे बदलाव करें।
भारत में भी छाया Nano Banana Fever
भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स भी इस ट्रेंड में पीछे नहीं हैं। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी अपना Nano Banana फिगरिन बनाकर शेयर किया और लिखा कि उनके युवा फॉलोअर्स ने उन्हें इसे ट्राई करने के लिए कहा।
ये भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal: धनु को करना होगा महिलाओं का सम्मान, मकर को नए संपर्क नौकरी में दिलाएंगे लाभ, कुंभ-मीन दैनिक राशिफल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें