CG News: पंद्रह महीने पहले बीजेपी छोड़कर गए सीनियर नेता नंदकुमार साय आखिरकार फिर पार्टी में वापस लौट आए हैं। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के सीएम रहते साय कांग्रेस में गए थे और सात माह बाद ही कांग्रेस की सरकार जाते ही साय ने भूपेश और कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि नंदकुमार साय बीजेपी में शामिल होंगे। उनके इन कयासों पर आठ महीने बाद विराम लग गया, जब वे मंगलवार, 3 सितंबर 2024 को बीजेपी में शामिल हो (CG News) गए।
बीजेपी में शामिल होने की जानकारी मंगलवार, 3 सितंबर को खुद नंदकुमार साय ने सोशल मीडिया X पोस्ट पर दी।
नंदकुमार साय के जाने-आने का सिलसिला इस तरह चला
- 1 मई 2023: नंदकुमार साय ने बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस का हाथ थामा।
- 20 दिसंबर 2023: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी (कांग्रेस) से इस्तीफा दिया।
- 3 सितंबर 2024: नंदकुमार साय ने बीजेपी में वापसी की।
आठ महिने पहले कांग्रेस से दिया था इस्तीफा
नंदकुमार साय शायद यह सोचकर कांग्रेस में गए थे कि उन्हें पार्टी में विधानसभा चुनाव का टिकट मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बद में कांग्रेस की सरकार की छत्तीसगढ़ में वापसी भी नहीं हुई। इसके बाद नंदकुमार साय का कांग्रेस से मोहभंग हो गया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से 20 दिसंबर 2023 को इस्तीफा दे दिया। यानी साय कांग्रेस में करीब सात महीने (CG News) रहे।
साय औद्यागिक विकास निगम के चेयरमैन बने
इससे पहले 1 मई 2023 तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में नंद कुमार साय ने रायपुर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी। इसके बाद नंद कुमार साय कांग्रेस के सभी बड़े कार्यक्रमों में शामिल हुए। सरकारी कार्यक्रमों में पूरे चुनाव भर साय भूपेश बघेल के साथ रहे। इसी दौरान बघेल ने साय को छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम का चेयरमैन बनाया था। दिसंबर 2023 में कांग्रेस की सत्ता से बेदखली के बाद साय ने भी यू टर्न लिया और 20 दिसंबर 2023 को कांग्रेस से इस्तीफा दे (CG News) दिया।
बीजेपी ज्वाइन करने के लगाए जा रहे थे कयास
नंदकुमार साय के कांग्रेस से इस्तीफे बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वे बीजेपी में आ सकते हैं। कांग्रेस से इस्तीफा देने के समय साय ने लिखा था कि ”कुछ समय पहले किन्हीं स्थितियों के कारण मैंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी, कुछ दिनों तक पार्टी में रहकर पूरी निष्ठा पूर्वक कार्य भी किया। मेरे सामने जो परिस्थितियां उपस्थित हुईं हैं, उसे देखकर मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्य से त्याग पत्र दे रहा हूं।” साय के इस लेटर के बाद 13 दिसंबर की चर्चा खूब हो रही थी, क्योंकि साय कांग्रेस में रहते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बधाई देने पहुंचे थे। इसके बाद बीजेपी में वापसी की चर्चाएं तेज हो गई थीं। कहा जा रहा था
बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से अनुमति मिलने के बाद साय बीजेपी ज्वाइन कर सकते (CG News) हैं।
ये भी पढ़ें: CG BJP Sadasyata Abhiyan 2024: ग्राम बगिया के पते से सीएम साय बने बीजेपी मेंबर, प्रदेश में सदस्यता अभियान शुरू