भोपाल। भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान Nand Kumar Singh Chauhan की हालत नाजुक हैं। वे पिछले कुछ दिनों से कोरोना से संक्रमित थे। लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद उनकी हालत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत को देखते हुए उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया। हाल ही में दिल्ली एम्स के डाक्टरों की टीम ने भी उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया था। शुक्रवार को सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उनके हालचाल लिए। गौरतलब है कि सांसद नंदकुमार सिंह चौहान खंडवा जिले से सांसद है।
दिल्ली एम्स की टीम भी चिरायु अस्पताल पहुंची थी
सांसद नंदकुमार सिंह चौहान को चिरायु अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन पहले दिल्ली एम्स की टीम भी चिरायु अस्पताल पहुंची थी। एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया जा रहा।
बताया जा रहा है कि सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने खुद 11 जनवरी को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। उसके बाद से उनका चिरायु अस्पताल में इलाज चलने लगा। इलाज के बाद भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं आया और उनकी तबीयत बिगड़ती गई।