/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Rg94OIEt-nkjoj-6.webp)
Nancy Tyagi
हाइलाइट्स
- कान्स में फैशन और विवाद की गर्माहट
- बॉलीवुड सिंगर ने नैंसी त्यागी पर लगाए गंभीर आरोप
- पोस्ट कर कहा- Same- Same
Nancy Tyagi Cannes 2025 Outfit Copy Controversy: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 जैसे ही शुरू हुआ, भारतीय सोशल मीडिया पर फैशन और विवाद दोनों की गर्माहट देखने को मिल रही है। इस बार चर्चा का केंद्र बनी हैं मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और डिजाइनर नैंसी त्यागी, जिन्होंने फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर दूसरी बार अपने डिजाइन किए हुए आउटफिट में शिरकत की। हालांकि, इस बार उनका लुक तारीफों से ज्यादा विवादों में आ गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/नैंसी-त्यागी.avif)
क्या है वजह ?
नैंसी ने इस बार एक शानदार कोर्सेट मिनी ड्रेस पहनी थी, जिसमें स्टोन्स और एक केप का खूबसूरत कॉम्बिनेशन देखा गया। नैंसी का दावा था कि उन्होंने यह ड्रेस खुद डिजाइन की है और इसे तैयार करने में उन्हें एक महीना लगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ड्रेस का रंग उनकी मां का पसंदीदा है, इसी कारण उन्होंने इसे चुना।
बॉलीवुड सिंगर ने उठाए सवाल
लेकिन इस दावे पर सवाल उठाए हैं बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन ने। नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर नैंसी की ड्रेस की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'यह कोर्सेट कुछ जाना-पहचाना लग रहा है... हम्म्म, बस सोच रही थी।' इसके बाद एक और स्टोरी में उन्होंने नैंसी और अपने पुराने लुक की तुलना करते हुए एक कोलाज शेयर किया और लिखा, "सेम-सेम।"
[caption id="attachment_821753" align="alignnone" width="1002"]
Copy of outfit imposed on Nancy Tyagi[/caption]
नेहा के अलावा स्टाइलिस्ट सुरभि गुप्ता ने भी नैंसी पर पहले ड्रेस कॉपी करने का आरोप लगाया था। सुरभि ने कहा था कि यह कोर्सेट ड्रेस नैंसी ने उनके स्टोर द सोर्स बॉम्बे से खरीदी थी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि ड्रेस के साथ जो केप नैंसी ने पहना है, वह उनकी डिजाइन नहीं है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/2udlarjf-image.webp)
फिलहाल नैंसी त्यागी की ओर से इन आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है और फैशन जगत में मौलिकता को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें