/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/7f786a0c-3d69-4b84-9fc5-f8eb4c227d13.jpg)
भोपाल। मंदसौर जिले के सुवासरा से पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नानालाल पाटीदार का आज बुधवार को निधन हो गया है। नानालाल पाटीदार भाजपा से तीन बार विधायक रह चुके हैं। नानालाल पाटीदार राजनीति में आने से पूर्व जन संघ से जुड़े थे। इसके साथ ही उन्होंने तीन बार विधायक का चुनाव भी जीता था। नानालाल पाटीदार ने अपना पूरा जीवन बीजेपी के लिए समर्पित किया है।
वहीं उनके निधन के बाद भाजपा में शोक की लहर है। नानालाल पाटीदार के निधन पर सीएम शिवराज ने शोक भी व्यक्त किया है। सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जनसंघ से लेकर भाजपा तक जनसेवा के लिए सतत समर्पित हमारे वरिष्ठ नेता सुवासरा सीतामऊ मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री नानालाल पाटीदार जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। पाटीदार जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1450683586261123075
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें