/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/uday-Shetty.jpg)
Nana Patekar on Welcome 3: फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर अपकमिंग फिल्म वेलकम 3 के वायरल वीडियो के बाद पहली फिल्म में शामिल एक्टर नाना पाटेकर का बयान सामने आया है। बता दें, एक्टर ने पहली फिल्म वेलकम में नाना पाटेकर ने गैंगस्टर उदय शेट्टी का किरदार निभाया था।
नाना ने इवेंट में कही बात
आपको बताते चलें, एक इवेंट के दौरान का एक्टर नाना पाटेकर का बयान सामने आया है जिसमें किसी ने पूछा- अभी वेलकम 3 का ऐलान हुआ है और आप इसमें नहीं है, क्या कहना चाहेंगे? इसपर नाना पाटेकर का दर्द छलक गया।
वीडियो में कहते सुना जा सकता है कि, ''वेलकम हम नहीं कर रहे हैं, उनको लगता है कि हम पुराने हो गए। इसीलिए शायद उन्होने नहीं लिया। इनको लगता है अभी हम पुराने नहीं हुए तो इन्होने हमे ले लिया। इतना ही है, सिंपल है।'' इसके बाद नाना पाटेकर का ये बयान धड़ल्लले से वायरल हो रहा है और फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं।
नाना के बयान पर यूजर्स ने किए कमेंट
यहां पर वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा कि, एक ने लिखा है, ''नाना सर के बिना वेलकम 3 फ्लॉप...।'' एक का कहना है, ''सबसे बड़ी फ्लॉप होगी ये आप दोनों के बिना।'' एक ने लिखा, ''उदय और मजनू के बिना वेलकम अधूरा है।'' इस तरह से लोग नाना पाटेकर को सपोर्ट कर रहे हैं।
https://twitter.com/i/status/1701580436244476405
फिल्म में स्टारकास्ट की है सेना
आपको बताते चलें, फिल्म की स्टारकास्ट की बात की जाए तो, इसमें अक्षय कुमार, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, परेश रावल, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, अरशद वारसी, दलेर मेहंदी, मिका सिंह, रवीना टंडन, लारा दत्ता, मुकेश तिवारी, शारिब हाशिम, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, राहुल देव, जाकिर हुसैन और यशपाल शर्मा जैसे सितारे नजर आने वाले हैं।
बता दें, यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
CG News: आज सूरजपुर में होगा बंसल न्यूज़ का खास कार्यक्रम, जिले के तीनों विधायक होंगे शामिल
KL Rahul: ‘मैं दोनों भूमिकाओं के लिए…’, राहुल ने मैच जीतने के बाद दिया बड़ा स्टेटमेंट
nana patekar on welcome 3, welcome 3, nana patekar, nana patekar video, nana patekar as uday shetty, nana patekar welcome, nana patekar on welcome the jungle,
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें