लखनऊ, up mayor election उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अगले महीने राज्य में होने वाले शहरी स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर रविवार को महापौर पद के लिए 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी।
मंत्री की पत्नी का टिकट कटा
पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी द्वारा जारी की गयी प्रत्याशियों की सूची में प्रयागराज से मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी मौजूदा महापौर अभिलाषा नंदी का नाम नहीं है। पार्टी ने अभिलाषा नंदी को टिकट नहीं देकर उनकी जगह उमेश चंद्र केसरवानी को चुनाव मैदान में उतारा है।
Sachin Tendulkar on Arjun IPL Debut: बेटे अर्जुन के IPL डेब्यू पर इमोशनल हुए सचिन !
भाजपा द्वारा जारी सूची के अनुसार लखनऊ से मौजूदा महापौर संयुक्ता भाटिया का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुषमा खड़कवाल को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा मंगलेश श्रीवास्तव को गोरखपुर से, उमेश चंद्र केसरवानी को प्रयागराज से और अशोक तिवारी को वाराणसी से टिकट दिया गया है।
तृणमूल विधायक जीवन कृष्ण साहा को सीबीआई ने हिरासत में लिया
कौन कौन होंगे महापौर पद के उम्मीदवार
इसके अलावा, मुरादाबाद से विनोद अग्रवाल, फिरोजाबाद से कामिनी राठौड़, आगरा से हेमलता दिवाकर, सहारनपुर से अजय कुमार, मथुरा-वृंदावन से विनोद कुमार अग्रवाल और झांसी से बिहारी लाल आर्य को महापौर पद का उम्मीदवार बनाया गया है। राज्य में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव दो चरणों में चार मई और 11 मई को होंगे। मतगणना 13 मई को होगी।
ये भी पढ़ें..
Hospital Charges Hike: अब 150 से बढ़कर 350 रूपए हुआ OPD का चार्ज!
Jagdish Shettar Join Congress: कर्नाटक चुनाव से पहले भाजपा को झटका !