Advertisment

CG News: छत्तीसगढ़ के नए मंत्रिमंडल में शामिल हो सकतें हैं ये नाम, देखिए लिस्ट

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर कांग्रेस को करारी हार दी है। छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से 54 सीटों पर जीत दर्ज की है।

author-image
Bansal news
CG News: छत्तीसगढ़ के नए मंत्रिमंडल में शामिल हो सकतें हैं ये नाम, देखिए लिस्ट

CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर कांग्रेस को करारी हार दी है। बीजेपी ने छत्तीसगढ़  की 90 सीटों में से 54 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की है।

Advertisment

जिसके बाद राज्य में आदिवासी नेता विष्णु देव राय राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। बता दें आज 13 दिसंबर बुधवार को शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा।

मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल होंगे। इस शपथ ग्रहण के दौरान चुनाव जीत हासिल करने वाले बीजेपी के विधायक मंत्रिपद की शपथ ले सकतें है।

मंत्रिमंडल में दिख सकतें हैं युवा चेहरे

अनुमान लगाया जा रहा  है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सीएम पद के लिए चौंकाने वाला फैसला लिया है.

Advertisment

वैसा ही कुछ मंत्रिमंडल में भी कुछ चौंकाने वाले नाम देखने को मिल सकता है। कह सकतें हैं कि इस बार छत्तीसगढ़ की नई सरकार के मंत्रिमंडल में अनुभवी नेताओं के साथ-साथ युवा चेहरे भी देखने को मिल सकतें है।

 छत्तीसगढ़ को मिलेंगे दो उपमुख्यमंत्री

विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत के बाद छत्तीसगढ़ में अरुण साव और विजय शर्मा उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

वहीं विधानसभा अध्यक्ष के रुप में पार्टी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को  चुन सकती है।

Advertisment

क्योंकि छत्तीसगढ़ में  रमन सिंह बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं। ऐसे में पार्टी उनकी वरिष्ठता को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी मिल सकती है।

विधायक दल की बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में विष्णु देव साय का प्रस्ताव पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ही रखा था।

नए मंत्रिमंडल के संभावित नाम

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की शपथ के पहले नए मंत्रिमंडल में ये संभावित नाम शामिल हो सकतें हैं। जिसमें अनुभवी चेहरों के साथ-साथ युवा चेहरे भी देखने को मिल सकतें हैं.

Advertisment

छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल के संभावित नाम 

क्रमांकमंत्रीविभाग
1अरुण सावउपमुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन एवं विकास
2विजय शर्माउपमुख्यमंत्री, वित्त विभाग
3रेणुका सिंहनगरीय प्रशासन एवं विकास
4अमर अग्रवालजल संसाधन एवं रोजगार
5धरमलाल कौशिककृषि विकास एवं किसान कल्याण
6ओपी चौधरीस्कूल शिक्षा एवं जनशक्ति नियोजन
7बृजमोहन अग्रवालसहकारिता, धर्मस्व एवं पर्यटन
8राजेश मूणतलोक निर्माण विभाग
9अजय चंद्राकरउच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार
10केदार कश्यपग्रामीण एवं पंचायत विकास
11राम विचार नेताममानव संसाधन विकास
12लता उसेंडीमहिला एवं बाल विकास
12दयालदास बघेलवन एवं ऊर्जा

ये भी पढ़ें: 

MP News: मोहन यादव के जरिए बीजेपी की मालवा-निमाड़ क्षेत्र को साधने की कोशिश

MP News: विधायक दल की मीटिंग में सिर्फ 15 मिनट में पूरी हुई नए सीएम की प्रक्रिया

मध्‍य प्रदेश में सत्‍ता की तस्‍वीर साफ, इन्‍हें मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह

MP New CM : जानिए कैसे और क्यों दिग्गज नेताओं को पछाड़कर मप्र के मुख्यमंत्री बने मोहन यादव ?

New MP CM: मोहन यादव बने MP के नए मुख्यमंत्री, 13 दिसंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह

CG news cg news in hindi chattisgarh news in hindi vishnudev sai Cg New Cabinet Chhattisgarh cabinet probable names new cm vishnudev sai see the list
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें