जबलपुर। जिले में 5 महीने के बच्ची का नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। पुलिस आरक्षक शिवा राज की बेटी शिवांशी राज का नाम हुआ है दर्ज। 5 माह की बच्ची के शासकीय दस्तावेज बनवाकर ये रिकॉर्ड दर्ज करवाया है।
शिवांशी राज के माता-पिता ने जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड ,सुकन्या योजना ,लाडली लक्ष्मी योजना, वैक्सीनेशन कार्ड, परिवार समग्र आईडी, हेल्थ कार्ड ,बैंक अकाउंट पासबुक कास्ट सर्टिफिकेट जैसे आवश्यक दस्तावेज बनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपनी बच्ची का नाम दर्ज करवाया है।
इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट में बड़ी लापरवाही
इंदौर। जिले के एरोड्रम थाना क्षेत्र में के कारण धार के किसान भरत सिंह (46) की दर्दनाक हो गई। रविवार रात वह पोल के लिए खोदे गए 8 फीट गहरे गड्ढे में बाइक समेत जा गिरा। रातभर उसका शव बारिश में पड़ा रहा।
घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र की
दरअसल पूरी घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र की सुपर कॉरिडोर चौराहे की है जहाँ पर मेट्रो के पोल के लिए खोदे गए गड्ढे को आसपास से कवर कर दिया गया था, लेकिन सामने से खुला ही छोड़ दिया था। अंधेरे में किसान भरत को गड्ढा नजर नहीं आया।
मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम करने वालो की लापरवाही
जिस कारण मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम करने वालो की लापरवाही ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की जान ले ली वही मृतक भरत के परिजन ने पुलिस को बताया कि भरत रविवार शाम 5 बजे धार से इन्दौर कालानी नगर में रहने वाले अपने भाई के यहां आ रहा था और रातभर घर नहीं लौटे।
वहीं सुबह एरोड्राम थाने से परिजनों को फोन आया तब पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है। जिला अस्पताल पहुंचे तो वहां मेट्रो के कर्मचारी भी पहुंचे और दावा करने लगे कि हमने तो वहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम कर रखे हैं।
पुलिस ने कही ये बात
वही पूरी घटना को लेकर डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि मृतक शराब पिये होगा और उस दिन पुलिस गश्त ज्यादा होने की वजह से मृतक बच रहा होगा संभवत इसी कारण भरत गड्ढे में जा गिरा होगा। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है ताकि पता चल सकेगा कि मृतक ने शराब पी थी या नही ।
ये भी पढे़ं:
Weather Update Today: इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Parenting Tips: क्या आपने अपने बच्चे को बताए है Undergarment Rules, बिना जानकारी मासूम होते है शिकार