Advertisment

Name Change: हबीबगंज के बाद मप्र के एक और स्टेशन का बदला नाम, अब पातालपानी कहलाएगा टंट्या भील रेलवे स्टेशन

Name Change: हबीबगंज के बाद मप्र के एक और स्टेशन का बदला नाम, अब पातालपानी कहलाएगा टंट्या भील रेलवे स्टेशन name-change-after-habibganj-another-station-in-mp-has-been-renamed-now-it-will-be-called-patalpani-tantya-bhil-railway-station

author-image
Bansal News
Name Change: हबीबगंज के बाद मप्र के एक और स्टेशन का बदला नाम, अब पातालपानी कहलाएगा टंट्या भील रेलवे स्टेशन

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के इंदौर जिले में स्थित पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम टंट्या भील रेलवे स्टेशन होगा। टंट्या भील आदिवासी आदर्श एवं मध्य प्रदेश के जननायक थे। मध्य प्रदेश सरकार के अनुरोध पर केन्द्र सरकार ने इसी महीने भोपाल में स्थित देश के सबसे आधुनिक हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया है। कमलापति गोंड शासक निज़ाम शाह की पत्नी थीं। गोंड समुदाय भारत में आदिवासियों का सबसे बड़ा समुदाय है। चौहान ने सोमवार को मंडला जिले के रामनगर में जनजातीय गौरव सप्ताह के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम टंट्या भील रेलवे स्टेशन होगा। उन्होंने कहा कि इंदौर स्थित भंवर कुआं चौराहे का नाम भी टंट्या भील चौराहा और इंदौर में एमआर-10 बस स्टैंड का नाम भी टंट्या भील बस स्टैंड किया जाएगा। यह बस स्टैंड 53 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पातालपानी स्थित टंट्या भील मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा और मंडला में एक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा, जिसका नाम राजा हृदय शाह मेडिकल कॉलेज होगा। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मानपुर का नाम टंट्या भील स्वास्थ्य केन्द्र होगा। चौहान ने कहा कि देश एवं प्रदेश में जनजातियों का वैभवशाली एवं गौरवशाली इतिहास है। जनजातीय नायकों ने स्वतंत्रता संग्राम में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमारी जनजातियों के गौरव को अंग्रेजों ने समाप्त करने के सारे प्रयास किये। हम इसे पुन: स्थापित कर रहे हैं।चौहान ने कहा कि जनजातियों के विरूद्ध दायर छोटे-छोटे और झूठे मुकदमे वापस लिये जाएंगे।

Advertisment
railway station Habibganj railway station Haunted Railway Station amar krantikari tantya bhil railway station bhootiya railway station bhutiya railway station ghost railway station ludhiana railway station patalpani railway station patalpani railway station tantya bhil patalpani station tantya bhil tantya bhil history tantya bhil railway station tantya bhil story tantya mama tantya mama bhutia railway station tantya mama railway station
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें