Advertisment

Name Astrology: इन नामाक्षर वालों को मुश्किल से मिलता है सच्चा प्यार! क्या कहता है इनका भविष्य

ज्योतिष के अनुसार P अक्षर के नाम वाले थोड़े बदकिस्मत होते हैं। इन्हें सच्चा प्यार नहीं मिलता। वैवाहिक जीवन में अपनी जिम्मेदारियां निभाते हैं।

author-image
Preeti Dwivedi
Name Astrology: इन नामाक्षर वालों को मुश्किल से मिलता है सच्चा प्यार! क्या कहता है इनका भविष्य

P Name Astrology: व्यक्ति के जीवन का राज पता करने में उसके मूलांक के साथ साथ उसके नाम का पहला अक्षर बड़ी अहम भूमिका निभाता है। आज हम बात करने वाले हैं कुछ ऐसे अक्षर के वाले में। अक्षर ज्योतिष में आज बात होगी अक्षर P की। जी हां जिन लोगों का नाम P अक्षर से शुरू होता है उन्हें जीवन में उनका प्यार नहीं मिलता। चलि​ए जानते हैं इस नामाक्षर वालों का स्वभाव और जीवन कैसा होता है।

Advertisment

वैदिक ज्योतिष के अनुसार P अक्षर से जिनका नाम शुरू होता हैं वे थोड़े से बदकिस्मत होते हैं। इन्हें जीवन में सच्चा प्यार नहीं मिलता। हालांकि इसके विपरीत ये वैवाहिक जीवन में अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाते हैं।

P अक्षर वालों का कैरियर

P अक्षर वालों का कैरियर बड़ा उथल-पुथल भरा होता है। ये जीवन में कैरियर चुनने में चूक कर देते हैं। हालांकि अपनी सूझ—बूझ से जीवन में सफलता पा लेते हैं। हालांकि ये अधिकतर स्वयं का व्यवसाय भी चलाते हैं।

P अक्षर वालों की हर किसी सी नहीं बनती

जिनका नाम P अक्षर से शुरू होता है। वो थोड़े नखरीले होते हैं। जिसके कारण इनकी हर किसी से नहीं बनती। इनकी सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि जो व्यक्ति इनकी नजर में एक बार उतर जाए उसे ये कभी दोबारा मौका नहीं देते।

Advertisment

P अक्षर वालों का स्वभाव

P अक्षर वाले थोड़े जिद्दी स्वभाव के होते हैं। वो अपने स्वाभिमान के कारण होते हैं। इसलिए इस स्थिति में उन्हें कई बार परेशानी भी होती है।

P अक्षर वाले होते हैं दयालु

आपको बता दें जिन लोगों का नाम  P अक्षर (Name Astrology- P) से शुरू होता है वे स्वभाव से दयालु होते हैं। वे किसी का दुख बर्दास्त नहीं कर पाते। इन लोगों के जीवन के कुछ सिद्धांत भी होते हैं। जिन्हें तोड़कर ये जीवन जीना पसंद नहीं ​करते। ये अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करते। परिवार के प्रति ये बेहद कर्तव्यकारी होते हैं। इसलिए परिवार में इन्हें हर कोई पसंद भी करता है।

यह भी पढ़ें:

MP Weather Update: आज यहां इंद्रदेव होंगे मेहरबान, इन जिलों के लिए IMD ने जारी किया Orange-Yellow अलर्ट

Advertisment

Numerology: इन मूलांक वालों के लिए बेहद खास है सितंबर का महीना, मिलेगा शुभ समाचार, लेकर आएगा बड़ी खुशी

Parenting Tips: बच्चे को मेंटली और इमोशनली स्ट्रांग बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, जुड़ें रहेंगे आपसे, नहीं उठाएंगे कोई कदम

Vastu Tips: बिना पैसे खर्च किए ऐसे सही करें घर का वास्तु, दूर होंगे गृह दोष और नकारात्मकता

Advertisment

48th Toronto International Film Festival: आज से शुरू हो रहा फिल्मोत्सव, स्क्रीनिंग के लिए 6 फिल्मों का चयन

Name Astrology, Name Astrology-P, Name Astrology-P in hindi, Name Astrology in hindi, vaidik shastra, jyotish, bansal news, name p love life

Bansal News name astrology jyotish name astrology in hindi Name Astrology-P Name Astrology-P in hindi name p love life vaidik shastra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें