Advertisment

Name Astrology: अपने साथी के प्रति वफादार होते हैं इस नाम के लोग, कभी नहीं देते प्यार में धोखा! क्या कहता है ज्योतिष

Name Astrology by Letter: अक्षर ज्योतिष में कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि वे अपने स्वभाव के कारण कभी भी प्यार में धोखा नहीं देते, अपने साथी के प्रति वफादार होते हैं। कौन सा है वो अक्षर।

author-image
Preeti Dwivedi
Name Astrology: अपने साथी के प्रति वफादार होते हैं इस नाम के लोग, कभी नहीं देते प्यार में धोखा! क्या कहता है ज्योतिष

Name Astrology By Letter: आज की बदलती लाइफ स्टाइल में युवा अरेंज मैरिज से ज्यादा लव मैरिज की ओर बढ़ रहे हैं। पर समय के बदलते दौर और सोशल मीडिया के इस युग में कई बार ऐसा होता है कि प्यार में पड़ने के बाद लंबे समय के बाद लोगों को साथी की हकीकत पता चलती है।

Advertisment

कई लोग प्यार में धोखा में भी खा जाते हैं। जिसके चलते वे डिप्रेशन में चले जाते हैं। तो चलिए आज हम ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार जानते की कोशिश करते हैं कि किस अक्षर (S Letter) से शुरुआत के नाम वाले लोग हैं जो अपनी साथी को प्यार में धोखा नहीं देते हैं।

अक्षर से तय होता है व्यक्तित्व

ज्योतिषाचार्य की मानें तो हर व्यक्ति का चरित्र Personality Of S Letter, उसकी पसंद, नपसंद, व्य​वहार, उसके रंग-रूप आदि के बारे में पता किया जा सकता है।

ऐसे में चलिए आज हम जानने की कोशिश करते हैं कि a से लेकर z के बीच में ऐसा कौन सा अक्षर है जिसमें ये गुण होते हैं।

Advertisment

किस अक्षर के नाम वाले होते हैं वफादार

a से लेकर z के बीच में हम जिस अक्षर की बात कर रहे हैं वो अक्षर S (Letter S) है। जी हां ज्योतिष में जिन लोगों का नाम S अक्षर से शुरू होता है। वे काफी मिलनसार होते हैं। किसी को भी दुखी नहीं देखना चाहते।

S अक्षर के नाम वालों की विशेषता

ज्योतिषाचार्य की मानें तो S अक्षर वाले लोग दूसरों की बातों को बड़ी ही ध्यान से सुनते हैं। इनमें धैर्य और सहनशीलता का अद्भुद समावेश होता है। ये दयायु और कोमल हृदय वाले होते हैं। यही कारण है कि ये लोग अपने साथी के प्रति वफादार होते हैं और अपने जीवनसाथी को कभी प्यार में धोखा नहीं देते।

दूसरों को सुकून महसूस कराते हैं ये लोग

S अक्षर वाले लोगों की खासियत होती है कि जो भी इनके पास होता है उसे बड़ा सुकून मिलता है। इन लोगों से अपनी दुख तकलीफें आप बड़ी ही आसानी से शेयर कर सकते हैं। यही कारण है कि ये आपकी बात को शांति से सुनकर उसे ठीक ढंग से समझाने का प्रयास भी करते हैं।

Advertisment

कैसी होती है लव और मैरिड लाइफ

S अक्षर वालों की लव लाइफ की बात करें तो ये लोग स्वभाव से काफी रोमांटिक होते हैं। इसलिए इनकी लव लाइफ काफी बढ़िया चलती है। यदि इनकी लव मैरिज (Love Marriage) होती है तो ये काफी अच्छी शादीशुदा जिंदगी बिताते हैं।

ये लोग अपनी फीलिंग भी बड़े अच्छी तरह से व्यक्त करते हैं। यही कारण है कि ये अपने साथी के प्रति काफी वफादार होते हैं। ये हर रिश्ते को दिल से निभाते हैं।

S अक्षर वालों का कैरियर

S अक्षर (S Letter Career) वाले लोगों का कैरियर भी काफी अच्छा होता है। ये क्रिएटिव प्रवृत्ति के होते हैं।

Advertisment

जिस काम में ये हाथ डालते हैं उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं। हर काम में सफलता पाना इनके लिए एक जुनून होता है।

S अक्षर वालों का जीवन कैसा होता है

जिन लोगों का नाम S अक्षर से शुरू होता है वे जीवन में ​कठिनाइयों का सामना बड़े ही आसानी से करते हैं। काम और मेहनत करने में कभी पीछे नहीं हटते।

कैसा होता है S अक्षर वालों का कैरियर

जिनका नाम S अक्षर से शुरू होता है वे कलात्मक प्रवृत्ति के होते हैं। इनके कैरियर फील्ड की बात करें तो इनके लिए डेटा साइंटिस्ट, फैशन डिजाइनर, UX डिजाइनर, कला, चिकित्सक, ग्राफिक डिजाइनर, उपन्यासकार, संग्रहालय, मेकअप आर्टिस्ट, क्रिएटिव राइटिंग, कला निर्देशक, मैनेजर, फोरेंसिक स्पेशलिस्ट, साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट, पर्यावरण इंजीनियर, पेटेंट वकील, बायोमेडिकल इंजीनियर और टैक्निकल राइटर जैसी फील्ड ज्यादा सही मानी जाती हैं।

S अक्षर वालों की कमजोरी

जिनका नाम S अक्षर से शुरू होता है उनकी जो खूबियां हैं वही उनकी कमजोरी भी हैं।

ये लोग किसी का दुख नहीं देख पाते। जिसके चलते कई लोग इनका गलत फायदा भी उठाते हैं। ये लोग अपने काम के प्रति दृढ़ निश्चयी होते हैं।

पशु पक्षियों से करते हैं प्रेम

S अक्षर वाले जातक पशु-पक्षियों से प्रेम करते हैं यानी इनका स्वभाव बड़ा ही परोपकारी होता है।

अक्षर वालों के लिए क्या कहता है ज्योतिष

पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार S अक्षर (S Akshar Astrology and Jyotish) वालों की बात करें तो इस राशि का स्वामी शनि होता है। वायु तत्व प्रधान ये जातक होते हैं। मध्यम प्रकृति, स्थिर संज्ञा के साथ—साथ इनका स्वभाव भी काफी गर्म यानी गुस्से वाला होता है। हालांकि दान पुण्य और धर्म कर्म में भी इनकी रुचि रहती है।

तीव्र दिमाग के होते हैं S अक्षर के लोग

S अक्षर वालों की खासियत होती है कि ये बड़े ही कड़क दिमाग के होते हैं। बुद्धि के श्रेष्ठ होते हैं। इसी के साथ वाणी के धनी होने की वजह से ये उच्च श्रेणी को प्राप्त करते हैं। यानी कैरियर में ये बड़ा पद हासिल करते हैं।

S अक्षर वालों की शारीरिक रचना

S अक्षर वालों की शारीरिक संचरना पहले तो कमजोर होती है। पर साथ मिलने पर ये शक्तिशाली बन जाते हैं।

यह भी पढ़ें: Guru Gochar 2024: शत्रु के घर में बैठकर गुरु फैलाएंगे साम्राज्य, ग्रहों के संकेत, चमकेंगे PM मोदी के तारे! आप पर असर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें