Namaz in train viral video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। वहीं पिछले काफी समय से कभी मॉल, कभी किसी पब्लिक प्लेस पर नमाज पढ़ने के वीडियो वायरल होते रहते है जिसको लेकर बवाल भी बहुत होता है। अब कुछ इसी तरह का एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग ट्रेन के एक स्लीपर कोच में नमाज पढ़ते दिखाई दे रहे है।
बता दें कि वायरल वीडियो में नमाज अदा करने की घटना गुरुवार सत्याग्रह एक्सप्रेस के स्लीपर कोच की है। जहां 4 लोग कोच के गलियारें का रास्ता रोक नमाज अदा कर रहे थे। वहीं, एक व्यक्ति लोअर बर्थ पर बैठा हुआ है। वह आने-जाने वाले यात्रियों को रोक रहा है। कह रहा है कि, “रुक जाओ, अभी थोड़ी देर बाद जाना, नमाज चल रही है।” देखें वीडियो…
पूर्व विधायक ने बनाया वीडियो
वीडियो को पूर्व बीजेपी विधायक दीप लाल भारती ने रिकॉर्ड किया और GRP को भेजा। पूर्व बीजेपी विधायक दीप लाल भारती ने बताया, “20 अक्टूबर को मैं खड्डा से कप्तानगंज जा रहा था। इसलिए सत्याग्रह एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15273) पकड़ी। यह ट्रेन बिहार के रक्सौल से होकर दिल्ली जा रही थी। खड्डा स्टेशन पर सत्याग्रह 3 मिनट के लिए रुकी थी। जैसे ही ट्रेन पर चढ़ने के लिए आगे बढ़ा। देखा कि अंदर से कुछ लोग यात्रियों को चढ़ने से मना कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “भीड़ अधिक होने के चलते किसी तरह अंदर पहुंचा। कोच के गलियारे में चार लोग नमाज पढ़ रहे थे। मुझे वहां से जाने पर रोक दिया। इसके बाद मैंने वीडियो बनाया और GRP को भेजा दिया। इसके बाद मुझे खुद कोच से बाहर उतरकर दूसरे अपने कोच में जाना पड़ा।”
कार्रवाई की जाएगी
बता दें कि जैसे ही ट्रेन में नमाज पढ़ने की रिपोर्ट पूर्व विधायक ने की, GRP पुलिस ने RPF के साथ मिल जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद लोगों भी कमेंट्स कर रहे है। एक यूजर ने लिखा- स्टेशन के बाद अब ट्रेन के स्लीपर कोच में नमाज। जबकि एक दूसरे ने लिखा- दूसरो को परेशान करके दुआ करने वालो की अल्लाह नहीं सुनता।