Advertisment

Namanveer Singh: नेशनल लेवल के शूटर की संदिग्ध स्थिती में मौत, शरीर पर मिले गोली का निशान

राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज नमनवीर सिंह बरार Namanveer Singh सोमवार को मोहाली में अपने घर में मृत मिले। पुलिस ने आत्महत्या की संभावना से....

author-image
Bansal News
Namanveer Singh: नेशनल लेवल के शूटर की संदिग्ध स्थिती में मौत, शरीर पर मिले गोली का निशान

चंडीगढ़। राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज नमनवीर सिंह बरार Namanveer Singh सोमवार को मोहाली में अपने घर में मृत मिले। पुलिस ने आत्महत्या की संभावना से इनकार नहीं किया है। मोहाली के पुलिस उप निरीक्षक गुरशेर सिंह संधू ने फोन पर बताया कि 28 साल के ट्रैप निशानेबाज के शरीर पर गोली का निशान है।

Advertisment

डीएसपी ने हालांकि कहा कि यह स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता कि उन्होंने आत्महत्या Namanveer Singh की है या दुर्घटनावश उन्हें गोली लगी। संधू ने कहा, ‘‘अभी हम स्पष्ट तौर पर नहीं कह सकते कि यह आत्महत्या है या दुर्घटनावश गोली चली।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट के आने पर Namanveer Singh हमें निष्कर्ष पर पहुंचने में मदद मिलेगी।’’ पुलिस को निशानेबाज के परिवार ने घटना की सूचना दी। बरार मोहाली के सेक्टर 71 स्थित अपने घर में मृत मिले।

उन्होंने दक्षिण कोरिया में विश्व विश्वविद्यालय खेलों की डबल ट्रैप निशानेबाजी Namanveer Singh स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। बरार ने इस साल दिल्ली में आईएसएसएफ विश्व कप में न्यूनतम क्वालीफिकेशन स्कोर (एमक्यूएस) वर्ग में प्रतिस्पर्धा पेश की थी।

Advertisment
hindi news Bansal News bansal news in hindi sports news Sports News In Hindi shooting mohali स्पोर्ट्स न्यूज खेल न्यूज निशानेबाजी International shooter Latest Mohali Crime News in Hindi Mohali Crime News in Hindi mohali suicide naman veer singh brar Namanveer Singh Shooter Suicide नमनवीर सिंह मटौर थाना शूटर सुसाइड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें