Nakulnath Reached Chhindwara: महापौर के टिकट को लेकर बोले नकुलनाथ, कांग्रेस कराएगी सर्वे

छिंदवाड़ा। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सांसद नकुल नाथ ने कहा कि महापौर पद के प्रत्याशी विधायक को बनाए जाने का मामला प्रदेश कांग्रेस कमेटी का है इस पर मुझे टिप्पणी करना ठीक नहीं है जहां तक छिंदवाड़ा महापौर पद की बात है तो छिंदवाड़ा नगर पालिक निगम महापौर पद आदिवासी (Nagri Nikay chunav) के लिए आरक्षित है। कांग्रेस पार्टी सर्वे कराएगी और जो भी व्यक्ति सर्वे पर ऊपर आएगा उसे टिकट दिया जाएगा ।
सांसद नकुल नाथ ने आज के प्रवास पर अपनी बात करते हुए कहा कि चार धार्मिक आयोजनों में वे शिरकत करेंगे छिंदवाड़ा में सिमरिया हनुमान मंदिर निर्माण की बात हो या राम जी की भक्ति की बात हो तो हम हमेशा से धार्मिक रहे हैं धर्म राजनीति का विषय नहीं है । राजनीति से धार्मिक कार्यक्रमों को दूर रखना चाहिए हम धर्म की राजनीति नहीं करते। आज सांसद नकुल नाथ अपने दो दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां हवाई पट्टी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।