Advertisment

MP Politics: जीतू पटवारी बोले- मैंने कमलनाथ से बात की, उन्होंने कहा सभी अटकलें सिर्फ साजिश हैं

MP Politics: नकुलनाथ और प्रियानाथ हो सकते हैं बीजपी में शामिल, कमलनाथ ले सकते है राजनीति से संन्यास, पढ़े पूरी खबर

author-image
Agnesh Parashar
MP Politics: जीतू पटवारी बोले- मैंने कमलनाथ से बात की, उन्होंने कहा सभी अटकलें सिर्फ साजिश हैं

हाइलाइट्स

  • कमलनाथ ले सकते हैं राजनीति से संन्यास
  • बेटा और बहू को करा सकते हैं बीजेपी में शामिल
  • फिलहाल औपचारिक घोषणा नहीं हुई
Advertisment

MP Politics: मध्यप्रदेश में सियासी गलियारों में चल रही कमलनाथ और नकुलनाथ को लेकर बीजेपी में जाने के की अटकलें चल रही हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ का BJP में लगभग तय है। लेकिन दोनों नेता कब BJP जॉइन करेंगे ये चर्चा का विषय है। इसकी अभी तक कोई आधिकारिक रूप से जानकारी भी सामने नहीं आई है।

पूर्व सीएम कमल नाथ के बीजेपी में जाने की खबरों को लेकर जीतू पटवारी बोले "एक बार फिर, यह दिखाया गया कि कैसे भाजपा किसी की आस्था पर सवाल उठाने के लिए मीडिया का दुरुपयोग करती है। मैंने कमलनाथ से बात की है, और उन्होंने मुझे बताया कि ये सभी अटकलें सिर्फ साजिश हैं, और वह कांग्रेस नेता हैं, हैं और रहेंगे।"

https://twitter.com/PTI_News/status/1759223371337003084

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने रविवार को कमलनाथ से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा कमलनाथ से मेरी चर्चा हुई है। उन्होंने पार्टी छोड़ने के बार में कुछ नहीं सोचा है। मप्र में 29 सीटें पर जातीय समीकरण पर मेरी कमलनाथ से चर्च हुई।

Advertisment

कमलनाथ से मिलकर सज्जन वर्मा बोले- ये मीडिया का उठाया सवाल है मैंने हां नहीं बोला। सज्जन वर्मा ने कहा कि जब बीजेपी में जाने का कहा ही नहीं तो ना क्यों कहूं। अगर कुछ होगा तो पहले आपको बताऊंगा। मेरी न्याय यात्रा को लेकर चर्चा हुई। मप्र में न्याय यात्रा की जिम्मेदारी सौंपी है। लोकसभा की 29 सीटों पर भी बात हुई।

https://twitter.com/ANI/status/1759200081457127560

सूत्रों के हवाले से मिली खबर है कि कमलनाथ BJP में शामिल होने के बजाय राजनीति से सन्यास या चुनावी राजनीति से दूर जाने की घोषणा कर सकते हैं। लेकिन अभी तक कुछ कहा नहीं जा सकता। उनके बेटे कमलनाथ सांसद नकुलनाथ और बहू प्रियानाथ भी BJP की सदस्यता ले सकती हैं।

    कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं की सूची जारी

कांग्रेस पार्टी ने मप्र के 56 नेताओं की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें बताया गया कि ये नेता बीजेपी में शामिल तो गए। लेकिन 56 नेताओं में से सिर्फ 7 नेताओं का ही कैरियर चमका है। बाकी नेताओं का राजनीतिक भविष्य खत्म हो गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया, गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न तोमर और जैसे तुलसी सिलावट ही बीजेपी में जाकर सफल हुए हैं।

Advertisment

Image

Image

Image

आपको बता दें, कि वे शनिवार से दिल्ली में हैं। घर से दिल्ली के लिए निकलते समय उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, कि अभी तो मेरी कहीं बात नहीं हुई है। मैं तेरहवीं में जा रहा हूं। ऐसा कहकर कमलनाथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

यह भी कहा जा रहा है कि नाथ फैमिली की बीजेपी में आने के बाद उनके समर्थक विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री सहित अन्य कांग्रेस के नेताओं की जॉइनिंग के लिए छिंदवाड़ा में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है। जिसमें बीजेपी के नेता और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हो सकते हैं।

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ एमपी की राजनीति से दूर हो गए थे। राज्‍यसभा चुनाव में भी उनका नाम चला, इसके बाद अब वे फिर से चर्चा में आ गए हैं। कमलनाथ के बीजेपी में जाने के संकेत इन वजहों से मिले है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें