बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की चिल्ला थाना पुलिस ने सोमवार सुबह दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 74 हजार के नकली नोट बरामद किए हैं। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि सोमवार सुबह चिल्ला थाने के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह और विशेष अभियान दल (एसओजी) सड़क मार्ग में वाहन जांच कर रहे थे, तभी दो युवकों की तलाशी में उन्हें पांच सौ, दो सौ और एक सौ के 74 हजार के नकली नोट बरामद हुए। सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों में से एक महोबा जिले के कबरई और दूसरा बांदा जिले के नरी गांव का रहने वाला है। पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है।
Delhi Election Exit Poll: आ गया दिल्ली का एग्जिट पोल, बीजेपी की बनेगी सरकार या AAP की होगी वापसी, अनुमान देख चौंक जाएंगे
Delhi Election Exit Polls: दिल्ली विधानसभा चुनाव का पहला एग्जिट पोल सामने आ गया है। चाणक्य के पोल में देश...