/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/note-1.jpg)
मुंबई। दक्षिणी मुंबई के पाइधोनी में अपने घर में कथित तौर पर नकली नोट छापने के मामले में 47 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा की खुफिया इकाई ने मंगलवार शाम पाइधोनी के करीम मंजिल में आरोपी शब्बीर कुरैशी के फ्लैट पर छापा मारा।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने 2,000 रुपये के 53 नकली नोट बरामद किए, जिन पर सिर्फ एक सीरियल नंबर छपा था।
उन्होंने बताया कि अपराध शाखा टीम ने नकली नोट के अलावा एक कंप्यूटर, मॉनिटर, प्रिंटर, इंक और प्रिंटिंग पेपर भी बरामद किये हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया स्वापक रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने मादक पदार्थ तस्करी से संबंधित एक मामले में उसका नाम दर्ज किया है। वहीं, वह राजस्थान के अजमेर में नकली डिमांड ड्राफ्ट के एक मामले में भी संलिप्त है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें