लाहौर। Najam Sethi पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम प्रमुख नजम सेठी ने पीसीबी अध्यक्ष पद की दौड़ से हटते हुए मंगलवार को कहा कि वह बोर्ड में स्थायी पद नहीं चाहते । सेठी ने कहा कि वह देश के आला राजनेताओं (पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष आसिफ जरदारी और प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ) के बीच मतभेद का कारण नहीं बनना चाहते ।
सेठी ने देर रात ट्वीट कर कही बात
इसके साथ ही पीसीबी के अगले अध्यक्ष पद के लिये जाका अशरफ का रास्ता साफ हो गया । सेठी ने देर रात ट्वीट किया ,‘‘ सभी को सलाम । मैं आसिफ जरदारी और शाहबाज शरीफ के बीच लड़ाई का कारण नहीं बनना चाहता । पीसीबी के लिये इतनी अनिश्चितता और अस्थिरता अच्छी नहीं है । इन हालात में मैं पीसीबी के अगले अध्यक्ष पद का दावेदार नहीं हूं । सभी को शुभकामनायें ।’’
गठजोड़ सरकार में नौबत आई
हाल ही में पाकिस्तान में सत्तारूढ गठजोड़ सरकार में टकराव की नौबत आ गई जब पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी दोनों ने अपने नुमाइंदे को पीसीबी अध्यक्ष पद की दावेदारी में उतारने की बात कही ।