/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/salman-shahrukh.jpg)
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Song: शाहरुख कि फिल्म पठान की धमाकेदार सफलता के बाद अब सलमान खान भी अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान लेकर आ रहे है। सलमान के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। सलमान कि इस फिल्म का रोमांटिक गाना नैयो लगदा रिलीज हुआ और इसने 24 घंटे में ही पठान के दो गानों के यूट्यूब पर व्यू रिकॉर्ड से आंगे निकल गया है। सलमान-पूजा हेगड़े पर फिल्माए इस गाने को 24 घंटे में लगभग 20 मिलियन बार देख लिया है । जो अब 35 मिलियन के करीब पहुंच गया है।
जबकि पठान का झूमे जो पठान पहले 24 घंटे में 18 मिलियन और बेशरम रंग 19 मिलियन से कुछ अधिक बार देखा गया था। किसी का भाई किसी की जान का रिलीज होने वाला पहला गाना है। अगर फिल्म के गाने की बात करें तो ऑन-स्क्रीन करिश्मे के साथ सलमान-पूजा हेगड़े की जोड़ी ने प्रशंसकों के काफी पसंद आ रही है।
फैंस का मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
किस का भाई किस का जान फिल्म के पहले गाने ही बाद करे तो इसे कमाल खान और पलक मुच्छल ने गाया है। शूटिंग लोकेशन की बात करें तो इसे लेह-लद्दाख में शूट किया है। इस गाने में 1990 के दशक के मधुर संगीत वाला अंदाज लोगों को नजर आया है। निर्देशक फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित किसी का भाई किसी की जान इस साल 21 अप्रैल को दुनिया भर में ईद के मौके पर की जाएगी।
सामजी इससे पहले सलमान को लेकर रेस 3 डायरेक्ट कर चुके हैं। जिसे फैंस ने नकार दिया था। किसी का भाई किसी की जान फिल्म में शहनाज गिल, पलक तिवारी, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, वेंकटेश डग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला और विजेंदर सिंह भी है। नैयो लगदा का म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने तैयार किया है। गाने की सफलता के बाद देखना होगा फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें