Naivedya Food Zone Ujjain: उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने नानाखेड़ा क्षेत्र में स्थित फूड जोन ‘नैवैद्य लोक’ का सिविल कार्य पूरा कर लिया है। बाकी बचा हुआ काम लगभग चार महीने में पूरा हो जाएगा, जिससे यह फूड जोन मार्च-अप्रैल 2025 तक शुरू होने की संभावना है। इसमें पहले 36 दुकानों का निर्माण प्रस्तावित था, लेकिन अब इसमें 34 दुकानों का निर्माण किया गया है। बता दें 9 सितंबर 2023 को इसका भूमिपूजन किया गया था।
34 दुकानों बनेंगी
नानाखेड़ा क्षेत्र, जो नए शहर के रूप में विकसित हो रहा है, में पेट्रोल पंप के पीछे यह पहला फूड जोन होगा। इसे लगभग सात करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है, और इसमें 34 दुकानों का संचालन संभव होगा। इस फूड जोन के खुलने से शहरवासियों को एक ही स्थान पर कई तरह की स्वादिष्ट डिश का आनंद मिलेगा, जिससे व्यापार और व्यवसाय के अवसरों के साथ-साथ लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
वाहनों को नहीं मिलेगा प्रवेश
यह क्षेत्र नो व्हीकल जोन होगा, जहां वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। इसमें बच्चों और महिलाओं के लिए बैठने की विशेष व्यवस्था की जाएगी। इसका संचालन इंदौर के 56 दुकानों वाले फूड जोन की तरह किया जाएगा। यूडीए के एसई राकेश गुप्ता ने बताया कि फूड जोन का सिविल कार्य पूरा हो चुका है, और बाकी कार्य चार महीनों में समाप्त कर लिया जाएगा। यहां पहले से बने शौचालय को तोड़कर फूड जोन का प्रवेश द्वार बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में फेंगल का असर: बादल छाए रहने का अनुमान, पचमढ़ी में रही सबसे सर्द रात, इस दिन से फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड
पिछले साल सितंबर में हुआ था भूमि पूजन
नैवेद्य लोक (फूड जोन) का निर्माण लगभग साढ़े आठ करोड़ रुपये से नानाखेड़ा बस स्टैंड के समीप हुआ है। 9 सितंबर 2023 को इसके निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए उज्जैन विकास प्राधिकरण ने उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन और प्राधिकरण के अध्यक्ष श्याम बंसल के हाथों भूमि पूजन कराया था।