Advertisment

Nainital Zila Panchayat Election:INC के 5 सदस्यों का हुआ अपहरण, नैनीताल जिला पंचायत चुनाव नतीजे सील,18 Aug को आएगा नतीजा

Nainital Zila Panchayat Election: नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में हाईवोल्टेज ड्रामा और कांग्रेस समर्थित सदस्यों के अपहरण के आरोपों के बीच मतगणना पूरी हुई, लेकिन नतीजे सील कर दिए गए।

author-image
Shaurya Verma
Nainital Zila Panchayat Election cancelled high court order find missing members hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • नैनीताल जिला पंचायत चुनाव नतीजे सील किए गए
  • कांग्रेस ने पांच सदस्यों के अपहरण का लगाया आरोप
  • 18 अगस्त को हाई कोर्ट में होगी अगली सुनवाई
Advertisment

Nainital Zila Panchayat Election: नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव (Nainital Zila Panchayat Chunav) में हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद स्थिति और पेचीदा हो गई है। कांग्रेस समर्थित सदस्यों के कथित अपहरण (Karyakarta Apaharan) के आरोपों और हाई कोर्ट (High Court) के हस्तक्षेप के बाद गुरुवार देर रात से शुक्रवार तड़के तक चली मतगणना (Matganna) प्रक्रिया पूरी हुई, लेकिन परिणाम (Result) को घोषित न करते हुए सील कर दिया गया। अब यह मामला 18 अगस्त को हाई कोर्ट में सुना जाएगा और आगे की कार्रवाई कोर्ट के निर्देश के अनुसार होगी।

कांग्रेस समर्थित सदस्यों के अपहरण का आरोप

जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान से पहले कांग्रेस (Congress) ने आरोप लगाया कि उनके समर्थित पांच सदस्यों का अपहरण कर लिया गया है। इस आरोप के बाद सियासी हलचल तेज हो गई। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Yashpal Arya) समेत अन्य कांग्रेस नेता हाई कोर्ट पहुंचे और अर्जेंट सुनवाई की मांग की। कोर्ट ने एसएसपी और जिलाधिकारी को तलब किया।

देर रात तक चला चुनाव आयोग और जिला प्रशासन के बीच पत्राचार

हाई कोर्ट की सुनवाई के दौरान कड़ी टिप्पणियां हुईं। जिलाधिकारी के बयान में पुनः मतदान (Revote) का कोई जिक्र नहीं होने के चलते मामला राज्य निर्वाचन आयोग (Rajya Nirvachan Aayog) को भेजा गया। रात भर चुनाव आयोग और जिला प्रशासन के बीच पत्राचार चलता रहा। देर रात करीब डेढ़ बजे जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारी शुरू की।

Advertisment

सील हुई मतगणना के दस्तावेज

तड़के 5 बजे जिलाधिकारी वंदना, चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक और अधिकारियों की मौजूदगी में मतपेटियों की गिनती हुई। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई और मतगणना से जुड़े सभी दस्तावेज ट्रेजरी में सील कर दिए गए। परिणाम रिजर्व (Result Reserve) कर दिया गया और घोषणा रोक दी गई। जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता में स्पष्ट किया कि 18 अगस्त को हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा।

प्रत्याशी कौन हैं?

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा (BJP) ने दीपा दरमवाल (Deepa Darmwal) और कांग्रेस ने पुष्पा नेगी (Pushpa Negi) को मैदान में उतारा है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर भाजपा की ओर से बहादुर नगदली (Bahadur Nagadli) और कांग्रेस की ओर से देवकी बिष्ट (Devki Bisht) उम्मीदवार हैं।

चुनावी असमंजस ने बढ़ाई सियासी हलचल

मतगणना के बाद परिणाम रोक दिए जाने से नैनीताल जिला पंचायत चुनाव (Nainital Zila Panchayat Chunav) में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। रात्रि भर चली चुनावी गहमागहमी के बीच राजनीतिक दलों के समर्थक भी बेचैन नजर आए। अब सभी की निगाहें 18 अगस्त को होने वाली हाई कोर्ट की सुनवाई पर टिकी हैं, जिसके बाद यह तय होगा कि परिणाम घोषित होंगे या पुनः मतदान कराया जाएगा।

Advertisment

CM Yogi Flag Hoisting: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराकर CM योगी ने दी बधाई, ऑपरेशन सिंदूर से ODOP तक गिनाई उपलब्धिया

भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर प्रदेशवासियों को बधाई दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Nainital Zila Panchayat Election Nainital Panchayat President and Vice President Election Nainital Panchayat Election Results Nainital High Court Order on Panchayat Election Congress Allegation of Member Kidnapping BJP vs Congress in Nainital Sealed Vote Counting Documents Nainital Panchayat Election Drama Uttarakhand Local Body Election News Nainital Panchayat Vote Counting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें