IRCTC Nainitaal Tour Package: नैनीताल उत्तर भारत के उत्तराखंड राज्य में एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. यह अपनी सुरम्य झील, घने जंगलों और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्द है. नैनीताल झील में नौका विहार करना पर्यटकों के बीच बहुत फेमस है.
साथ ही यहां प्रमुख आकर्षण केंद्र में नैनादेवी मंदिर, तिब्बती बाजार, स्नो व्यू पॉइंट और नैनीताल का ऊंचा पिकनिक स्पॉट शामिल हैं. यह जगह परिवार, दोस्तों और जोड़ो के लिए परफेक्ट टूरिस्ट प्लेस है.
नैनीताल की ठंडी हवाएं, प्राकृतिक सुंदरता और पहाड़ी दृश्यों के बीच समय बिताना एक अच्छा अनुभव होता है.
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम – नैनीताल किला विथ कनफर्म्ड टिकट
डेस्टिनेशन कवर – हरिद्वार, नैनीताल, ऋषिकेश
कितने दिन का होगा टूर – 12 रातें/13 दिन
प्रस्थान करने की तारीख – 07 दिसम्बर 2024
मील प्लान – नाश्ता
ट्रैवलिंग मोड – बाय ट्रेन और रोड
कैटेगरी –
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।
इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 72,450 रुपये देना होगा।
दो लोगों के साथ किराया
अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 44,100 रुपये देना होगा।
तीन लोगों के साथ किराया
अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 31,950 रुपये देना होगा।
बच्चों का लगेगा अलग किराया
बता दें कि इस ट्रिप पर बच्चों के साथ ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। अगर आप 5 से 11 साल के बच्चे के साथ बेड लेकर ट्रेवल करते हैं तो आपको 14, 200 रूपए किराया देना होगा.