Advertisment

Uttrakhand Fire: उत्तराखंड में बेकाबू हो रही वनाग्नि, नैनीताल की हाईकोर्ट कॉलोनी तक पहुंची जंगल की आग, बुलाई गई सेना

Uttrakhand Fire News: उत्तराखंड में जंगल में लगी आग के विकराल रूप धारण करने के बीच नैनीताल में हाईकोर्ट कॉलोनी के पास तक लपटें पहुंच गईं।

author-image
Kalpana Madhu
Uttrakhand Fire: उत्तराखंड में बेकाबू हो रही वनाग्नि, नैनीताल की हाईकोर्ट कॉलोनी तक पहुंची जंगल की आग, बुलाई गई सेना

Uttrakhand Fire News: गर्मी बढ़ने के साथ ही उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर जंगल में लगी आग के विकराल रूप धारण करने के बीच नैनीताल में शुक्रवार को High Court Colony के पास तक उसकी लपटें पहुंच गईं।

Advertisment

वहीं Rudraprayag district के जंगल में आग लगाते तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।  पिछले 24 घंटों में विभिन्न स्थानों पर जंगलों में आग लगने की 31 नई घटनाएं सामने आईं हैं, जिनमें 33.34 hectare वन क्षेत्र प्रभावित हुआ।

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1784064873129025825?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1784064873129025825%7Ctwgr%5Eaa71f6c422ab77f7b7300f667f27853701385b7e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fstate%2Fup-uk%2Fnainital-forests-fire-flames-reached-high-court-colony-bhimtal-naini-lake-boating-closed-uttarakhand-news%2F687620%2F

wildfire के बढ़ते कहर के बीच Chief Minister Pushkar Singh Dhami ने अधिकारियों को अलर्ट रहने और सभी विभागों के साथ समन्वय (Coordination) कर उसकी रोकथाम के उपाय करने को कहा है।

Advertisment

अब हेलिकॉप्टरों की मदद लेगा प्रशासन

बताया जा रहा है कि प्रशासन जल्द helicopter के जरिए आग बुझाने की कोशिश करेगा। इसके लिए भीमताल और नैनीताल झील से पानी लिया जाएगा। नैनीताल के कुमाऊं जंगल में भी आग के कारण काफी तबाही हुई है।

वहीं, मंगोली, बलदियाखान, खुरपाताल, ज्योलिकोट, देवीधुरा, पाइंस, भीमताल मुक्तेश्वर और भवाली के जंगल भी आग के कारण धधक रहे हैं। नैनीताल में District Headquarters के पास आग के कारण residential areas पर खतरा बढ़ गया है।

आग पाइंस के पास हाई कोर्ट कॉलोनी के पास पहुंच गई है। खतरे को देखते हुए लगातार ट्रैफिक बंद किया गया है। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया है कि आग के कारण एक घर जल गया है। लेकिन जानी नुकसान नहीं हुआ है।

Advertisment

तीन व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

पिछले साल एक नवंबर से अब तक प्रदेश में वन में आग लगने की कुल 575 घटनाएं सामने आयी हैं जिनमें 689.89 hectare वन क्षेत्र प्रभावित हुआ और 14,41,771 रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ।

उधर, रूद्रप्रयाग के जखोली में दो अलग-अलग forest areas में कथित रूप से आग लगाते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

रूद्रप्रयाग के Divisional Forest Officer अभिमन्यु ने एक Press release में बताया कि वनों में आग को रोकने के लिए गठित सुरक्षा दल द्वारा यह कार्रवाई की गयी है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें