IRCTC Nainital Tour Package: घूमने फिरने के शौकीन लोगों को अगर किसी बढ़िया सी ट्रिप पर जाने का मन है, तो सितंबर के खूबसूरत मौसम में नैनिताल जाने का प्लान बनाया जा सकता है।
खासतौर से अगर लखनऊ वाले लोगों को इस महीने में नैनिताल की बढ़िया सी 4-5 दिन वाली ट्रिप करनी है, तो फिर तो उनके लिए आईआरसीटीसी का ये बढ़िया वाला पैकेज बुक करना बेस्ट है।
ट्रेन के माध्यम से आप लखनऊ से नैनिताल का बढ़िया वाला ट्रिप कर सकते हैं। परिवार और दोस्तों के साथ एकदम रोमांचक और यादगार ट्रिप के लिए यहां देखें नैनिताल पैकेज से जुड़ी सारी जरूरी जानकारियां।
टूर पैकेज की मुख्य बातें
पैकेज का नाम- IRCTC NAINITAL – THE CITY OF LAKE
डेस्टिनेशन कवर- हिमालय, लवर्स पाइंट, केव गार्डन, वाटर फॉल, वेक व्यू पाइंट, मुक्तेश्वर, रामगढ़, चोली की गाली, टी गार्डन, गोर्खाल मंदिर, भीमताल, सत्ताल
टूर की अवधि- 4 रात और 5 दिन
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी
ट्रैवल मोड- इंडियन रेलवे
प्रस्थान की तारीख- 19 सितंबर, 2024
बोर्ड- डिबोर्ड- ट्रेन से लखनऊ जंक्शन से नैनीताल आने और जाने दोनों की सुविधा मिलेगी
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप नैनीताल के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
इस तरह से करें बुकिंग?
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 के तरफ स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी कर सकते है।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। आपको बता दें कि आप इस टूर पैकेज का लुत्फ लखनऊ जंक्शन से ले सकते हैं। लखनऊ जंक्शन से नैनीताल आने-जाने दोनों की सुविधा मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर देख सकते हैं।
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।
अकेले यात्रा का किराया
अगर आप इस टूर पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 30,780 रुपये लगेगा ।
दो लोगों के साथ यात्रा का किराया
वहीं, अगर आप इस टूर पैकेज में दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 17,475 रुपये लगेगा ।
तीन लोगों के साथ किराया
टूर पैकेज में तीन लोगों के साथ यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया 13,905 रुपये लगेगा।
बच्चों का लगेगा अलग किराया
इस पैकेज में बच्चों का अलग से किराया लगेगा।
पैकेज की अतिरिक्त सुविधाएँ
इस 5 दिन और 4 रातों वाले नैनिताल टूर पैकेज में आपको लखनऊ से ट्रेन के माध्यम से निर्धारित डेस्टिनेशन पर पहुंचाया जाएगा।
उसके बाद आपको होटल में चेक इन करके हिमालय दर्शन करवाए जाएंगे, लवर्स पाइंट, केव गार्डन, वाटर फॉल, वेक व्यू पाइंट, मुक्तेश्वर, रामगढ़, चोली की गाली, टी गार्डन, गोर्खाल मंदिर, भीमताल, सत्ताल आदि जैसी कई खूबसूरत ट्रेवल डेस्टिनेशन्स पर लेकर जाएंगे।
इस पैकेज में आपको ट्रेन की टिकट, कार, होटल बुकिंग के साथ साथ नाश्ते और रात के डिनर की सुविधा भी मिलेगी।
Career Tips for Children: इन आसान टिप्स की मदद से बच्चों को सही करियर चुनने में करें मदद, कर लें नोट