Sarkari Naukri Bharti 2024: इंश्योरेंस सेक्टर में सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए बेहतरीन मौका सामने आया है. भारत सरकार की कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस (NAICL) ने ऑफिसर लेवल की 170 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आर्मी पब्लिक स्कूलों में निकली इन वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये पद पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर, प्राइमरी टीचर, लाइब्रेरियन, लैब असिस्टेंट, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर्स, क्लर्क और एकाउंटेंट के हैं.
भर्ती से जुड़ी जरूरी तारीखें
न्यू इंडिया एश्योरेंस (NAICL) के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर 2024 से शुरू हो रही है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 सितंबर 2024 है.
आर्मी स्कूल के इन पदों पर आवेदन आज से 10 सितंबर 2024 से शुरू हुए हैं और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर 2024 है.
इतने पदों पर होगी भर्ती
NAICL की तरफ से जारी इस भर्ती के तहत स्केल I ऑफिसर जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट कैटेगरी में नियुक्तियां की जाएंगी. अभियान के जरिए अकाउंट के 50 पद, जनरलिस्ट के 120 पद भरे जाएंगे.
आर्मी स्कूल में ये पद पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर, प्राइमरी टीचर, लाइब्रेरियन, लैब असिस्टेंट, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर्स, क्लर्क और एकाउंटेंट के हैं.
कौन कर सकता है आवेदन
NAICL की तरफ से जारी इस भर्ती के जनरलिस्ट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, जिसमें न्यूनतम 60% अंक प्राप्त होने चाहिए. आरक्षित वर्गों के लिए यह न्यूनतम अंक 55% निर्धारित किए गए हैं. अकाउंट्स पद के लिए अभ्यर्थियों के पास CA/ICWAI या 60% अंकों के साथ MBA/PGDM (फाइनेंस) या MCom की डिग्री होनी चाहिए.
आर्मी स्कूल में इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री हो. टीजीटी पदों के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही उनके यूजी और पीजी में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए. दोनों ही पदों के लिए कैंडिडेट का बीएड पास होना जरूरी है.
पीआरटी पदों के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है. इसके साथ ही दो साल का डीएलएड/बीएलएड किया होना जरूरी है. पात्रता संबंधी और जानकारियां वेबसाइट से पायी जा सकती है. एज लिमिट भी पद के मुताबिक अलग है.
ऐसे होगा चयन
NAICL की तरफ से जारी इस भर्ती के फेज I (प्रीलिम्स) परीक्षा 13 अक्टूबर 2024 को संभावित रूप से आयोजित की जाएगी, जबकि फेज II (मेन परीक्षा) 17 नवंबर 2024 को होनी है. प्रीलिम्स परीक्षा में 100 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें इंग्लिश, रीजनिंग, क्वालिटेटिव एप्टिट्यूड और जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल शामिल होंगे. मेन परीक्षा डिस्क्रिप्टिव होगी, जिसमें उम्मीदवारों के व्यावसायिक ज्ञान का मूल्यांकन किया जाएगा.
आर्मी स्कूल में सेलेक्शन के लिए कई चरण की परीक्षा होगी. सबसे पहले लिखित परीक्षा फिर इंटरव्यू और आखिर में टीचिंग स्किल्स और कंप्यूटर प्रोफिशियेंसी देखी जाएगी. एग्जाम पैटर्न वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.
Career Tips for Children: इन आसान टिप्स की मदद से बच्चों को सही करियर चुनने में करें मदद, कर लें नोट