Advertisment

Nagpur Rape: बलात्कारी को मिली जमानत तो पीड़िता ने की आत्महत्या, मामला दर्ज

Nagpur Rape: बलात्कारी को मिली जमानत तो पीड़िता ने की आत्महत्या, मामला दर्ज Nagpur Rape: Rapist gets bail, victim commits suicide, case registered

author-image
Bansal News
Uttar Pradesh: नाबालिग ने फांसी के फंदे से झूलकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में 16 वर्षीय एक बलात्कार Nagpur Rape पीड़िता ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। इससे पहले उससे बलात्कार करने के आरोपी को जमानत मिल गई थी। जारीपटका थाने के वरिष्ठ निरीक्षक नितिन फटनगारे बताया कि लड़की अपने, पिता, सौतेली मां और भाई के साथ रहती थी। उन्होंने बताया कि उसने सोमवार सुबह अपने जरीपटका इलाके में स्थित घर में कथित रूप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

Advertisment

पुलिस के अनुसार, जून में उसकी सौतेली मां के एक Nagpur Rape रिश्तेदार ने उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया था, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।

उन्होंने बताया कि आरोपी को हाल में केंद्रीय जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया। फटनगारे Nagpur Rape ने बताया कि उसके बाद से ही लड़की अवसाद में थी। अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।

Bansal News bansal Nagpur news nagpur news in hindi Latest Nagpur News Nagpur Headlines नागपुर Samachar Nagpur Rape
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें