Advertisment

Nagpur Railway Station: बड़ा पुल हादसा, 60 फीट की ऊंचाई से रेल की पटरी पर गिरे लोग

author-image
Bansal News
Nagpur Railway Station: बड़ा पुल हादसा, 60 फीट की ऊंचाई से रेल की पटरी पर गिरे लोग

nagpur railway station over bridge accident .नागपुर में रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का स्लैब अचानक टूटकर गिर गया. इस हादसे में 10 लोगों के घायल होने की सूचना है. चंदरपुर के बल्लार शाह स्टेशन पर शाम 5 बजे के करीब ये घटना घटी है.फुट ओवरब्रिज का स्लैब गिरने से सभी यात्री ऊपर से नीचे रेल पटरी पर जा गिरे. आठ से दस लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें चंद्रपुर रेफर कर दिया गया है. फूट ओवर ब्रिज काफी पुराना बताया जा रहा है.गनीमत रही कि जिस वक्त ये हादसा हुई उस समय उन पटरियों पर कोई ट्रेन नहीं चल रही थी. नहीं तो और बड़ा हादसा हो सकता था. रिपोर्ट्स के मुताबिक फुटब्रिज 60 फीट ऊंचा है और काफी पुराना है. यह प्लेटफॉर्म नंबर एक और चार को जोड़ता है ।

Advertisment

नागपुर डिवीजन के बालहरशाह स्टेशन पर स्थित FOB का एक हिस्सा आज शाम को दुर्घटना ग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में घायल हुए 4 लोगो में गंभीर रूप से घायल हुए लोगो को 1लाख और मामूली रूप से घायल हुए लोगो को 50हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।

Maharashtra Maharashtra News महाराष्ट्र महाराष्ट्र समाचार Ballarshah railway station Foot over Bridge Collapse Maharashtra Bridge Collapse फुटओवर ब्रिज गिरा बल्लारशाह रेलवे स्टेशन महाराष्ट्र ब्रिज गिरा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें